Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड-बिहार की लड़कियों से शादी, सुहागरात पर गहने और रुपये लेकर फरार... लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:46 AM (IST)

    फिरोजाबाद में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह झारखंड और बिहार की लड़कियों से शादी कराकर गहने और रुपये लूटता था। एक पीड़ित ने बताया कि शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन गहने और पैसे लेकर भाग गई। शिकायत करने पर गिरोह ने और पैसे मांगे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं।

    Hero Image
    पुलिस हिरासत में शादी कराकर धनराशि हड़पने के आरोपित : जागरण

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। झारखंड और बिहार की लड़कियों से शादी करा कर गहने और रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को लाइनपार पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार किया। एक लुटेरी दुल्हन भी इसमें शामिल है। वह शादी करने के दूसरे दिन ही गहने, नकदी और अन्य सामान लूट कर गायब हो जाती थी। दोपहर में सभी जेल भेजे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम नगर निवासी पूनम ने शनिवार को प्राथमिकी में पुलिस को बताया था कि उनकी मौसी के लड़के अजय निवासी ग्वालटोली कानपुर की शादी की बात उन्होंने अजय प्रकाश सविता निवासी हिमायूंपुर से की थी। अजय प्रकाश ओम नगर में मेडिकल स्टोर चलाता है।

    बिहार की लुटेरी दुल्हन समेत गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

    अजय प्रकाश ने लड़की दिखाने के बहाने कुछ दिन पहले उन्हें जैन मंदिर पर बुलाया। वहां अपने साथी शाहरुख निवासी अलीपुर अलीगंज एटा, अमर सिंह राठौर निवासी रसूलपुर, पूनम उर्फ रंजना निवासी निवासी सिकोरना नूर टोला थाना कदवा जिला कटिहार, बिहार के साथ मिला। 16 जुलाई को अजय की शादी रंजना के साथ कानपुर में करमठ वाले मंदिर में हुई थी। 18 जुलाई की रात रंजना पहने हुए जेवरात और 15 हजार रुपये लेकर गायब हो गई।

    कानपुर के युवक से शादी के दूसरे दिन ही गहने और रुपये लेकर भागी थी

    अजय इसकी शिकायत लेकर आया तो चंद्रवार गेट के पास शाहरुख खान और अजय प्रकाश मिले। शिकायत करने पर दोनों ने कहा कि 50 हजार रुपये और दो, तब वे दुल्हन को उनके घर लेकर आएंगे।

    दूल्हा पक्ष से मोटी रकम वसूलता था गिरोह, तमंचा दिखा कर दी धमकी

    इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इन दोनों के साथ रानी को रविवार सुबह नकटपुरा रेलवे अंडरपास बनी समाधि के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह बिहार व झारखंड से लड़कियां लाता है तथा अजय प्रकाश ग्राहक (लड़का) मुहैया कराता है।

    रंजना व रानी दोनों दुल्हन बन कर शादी करती है और मौका मिलने पर जेवरात, रुपये आदि लेकर भाग जाती है। गिरोह द्वारा राजस्थान के चित्तौड़गढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रांतों में इस तरह की घटना की जा चुकी है। आरोपितों के पास से 15 हजार रुपये, तीन मोबाइल बरामद किया गया।

    ये भी पढ़ेंः बहन के नाबालिग बेटे ने लिया खूनी बदला! कोर्ट से लौट रही मौसी को गोलियों से भूना, पुलिस के सामने खुले कई रहस्य

    ये भी पढ़ेंः SSP साहब हमारे पिता दुबई में, मां घर में गैरमर्दों को बुलाती है... अवैध संबंधों के विरोध पर मां ने बच्चों को पीटा