Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSP साहब हमारे पिता दुबई में, मां घर में गैरमर्दों को बुलाती है... अवैध संबंधों के विरोध पर मां ने बच्चों को पीटा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:51 AM (IST)

    मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक महिला पर अवैध संबंध बनाने और बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। बच्चों ने शिकायत की कि उनकी मां गैर मर्दों को बुलाती है और विरोध करने पर मारपीट करती है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया। महिला पर पिता का मकान बेचकर बच्चों को बेसहारा छोड़ने का भी आरोप है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संस, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। एसएसपी साहब हमारे पिता दुबई में रहते हैं। मां इसका लाभ उठाकर गैरमर्दों को बुलाकर अवैध संबंध बनाती है। विराेध करने पर प्रताड़ित करती है। बेटी का आरोप है कि मां के पास आने वाले पुरुष उसके साथ भी अश्लील हरकतें करते हैं। वह हमारे पिता का मकान बेचकर चली गई और उन्हें सड़क पर लावारिस छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के शिकायती पत्र पर पुलिस ने महिला के साथ घर में आने वाले पुरुषों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपितों नईम, राशिद व इकबाल काे गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया।

    तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान

    एसएसपी को दी तहरीर में बच्चों ने आरोप लगाया कि उनके पिता दुबई में कमाने गया है। घर पर मां, दो पुत्र और एक बेटी रहती हैं। पुत्र एवं पुत्री का आरोप है कि उनकी मां का चाल चलन ठीक नहीं है। हम दोनों भाई जब काम पर चले जाते तो उनकी मां अलग अलग समय में नईम अंसारी, राशिद और इकबाल अहमद को बुलाकर अवैध संबंध बनाती थी।

    आरोप है कि उनकी 12 वर्षीय बहन ने विरोध किया तो तीनों ने उसके साथ भी छेड़खानी और अश्लील हरकतें करवाती है। कहती है उसको 20 हजार रुपये में इन लोगों को बेच दिया है।

    आरोप-विरोध करने पर बच्चों को करती है प्रताड़ित, मकान बेच लावारिस छोड़ा

    उसकी मां ने पिता का मकान भी नईम, राशिद, इकबाल, नूरजहां निवासीगण ठाकुरद्वारा एवं नाना−नानी से हमसाज होकर नईम के नाम बैनामा करवा दिया है। इसके बाद उनको सड़क पर लावारिस छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई है।

    लिस ने महिला के साथ ही नईम अंसारी, राशिद, इकबाल अहमद और नूरजहां के साथ उनके नाना नानी समेत सात लोगों के खिलाफ छेड़खानी, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम की धारा 7 एवं 8 समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जगदीप सिंह ग्वाल ने बताया कि मामले में बच्चों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर तीन का शांतिभंग में चालान किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म

    ये भी पढ़ेंः UP News: हरिद्वार के बाद बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में हादसा, करंट फैलने से मची भगदड़ में 2 की मौत; 37 घायल