Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन के नाबालिग बेटे ने लिया खूनी बदला! कोर्ट से लौट रही मौसी को गोलियों से भूना, पुलिस के सामने खुले कई रहस्य

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:39 AM (IST)

    आगरा में एक नाबालिग भांजे ने अपनी मौसी की गोली मारकर हत्या कर दी। नौ साल पहले पिता की हत्या का बदला लेने के लिए किशोर को मोहरा बनाया गया। हत्या की साजिश में महिला के देवर सहित अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे। पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

    Hero Image
    Agra News: मृतका मंजू का फाइल फोटो। जागरण।

    संसू, जागरण, फतेहाबाद (आगरा)। नौ दिन पहले फतेहाबाद में महिला की गोली मारकर हत्या करने वाला कोई और नहीं उसकी बहन का नाबालिग बेटा निकला। रविवार को किशोर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। किशोर का कहना था कि उसने नौ साल पहले पिता की हत्या होते हुए देखी थी। उसमें मौसी भी शामिल थी, लेकिन वह बच गई थी।किशोर के ताऊ को छोड़कर वह अपने मायके में रह रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ दिन पहले कोर्ट से पैरवी कर लौटते समय किशोर ने रास्ते में मौसी की गोली मारकर हत्या कर दी।रविवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया। किशोर से तमंचा और हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। साजिश में शामिल महिला के पति (किशोर के ताऊ) व अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।

    पिता की हत्या का बदला लेना चाहता था किशोर, बनाया गया मोहरा

    फतेहाबाद क्षेत्र के निबोहरा में गढ़ी हींसिया निवासी मंजू की 18 जुलाई को कोर्ट से लौटते समय फतेहाबाद कस्बा से निकलते ही हत्या कर दी गई थी। रविवार को पुलिस ने इस मामले में 16 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।

    डीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि महिला की बड़ी बहन किरन के 16 वर्षीय बेटे ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की थी। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद लुहारी गांव के पास से रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि किशोर के पिता धौलपुर के राजाखेड़ा में समोना के रहने वाले शिव सिंह की नौ साल पहले हत्या कर दी गई थी।

    मां और उसके कथित प्रेमी को भेजा था जेल

    इस मामले में किशोर की मां किरन और उसके कथित प्रेमी को जेल भेजा गया था। किशोर को इस मामले में मौसी मंजू की संलिप्तता भी लगती थी। इसलिए वह कई वर्ष बदला लेना चाहता था। किशोर अपने ताऊ सीआरपीएफ के सिपाही मनोज के साथ दिल्ली में रह रहा था। घटना से एक सप्ताह पहले वह फतेहाबाद में रहने वाले अपने फूफा के पहुंच गया था।

    चेहरा ढंककर पहुंचा और महिला को मार दी थी गोली

    18 जुलाई को वह बाइक लेकर चेहरा ढंककर पहुंचा और मंजू की हत्या कर दी । इसके बाद वह बाइक लेकर फूफा के घर वापस पहुंच गया था। हत्या की साजिश में किशोर के चाचा और महिला के पति मनोज, किशोर के चाचा प्रदीप और फूफा नरेंद्र साजिश में शामिल हैं।

    मनोज का मंजू से कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। उसे हर माह 11 हजार रुपये गुजारा भत्ता भी मंजू को देना पड़ रहा था। इसलिए उसने रास्ते से हटाने के लिए किशोर को मोहरा बनाया था।हत्या की साजिश में शामिल तीनों की तलाश की जा रही है।किशोर को हिरासत में लेकर किशोर संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म

    ये भी पढ़ेंः UP News: हरिद्वार के बाद बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में हादसा, करंट फैलने से मची भगदड़ में 2 की मौत; 37 घायल