स्वर्ण-रजत हिंडोला और हरे रंग की पोशाक... ठाकुर बांकेबिहारी के मनमोहक दर्शन से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
हरियाली तीज पर वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सुबह 630 बजे खुल गया। बांकेबिहारी स्वर्ण-रजत हिंडोले में हरे रंग की पोशाक में विराजमान थे जिसे देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। मंदिर प्रबंधन ने दर्शन का समय चार घंटे बढ़ाया। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यूआर कोड जारी किए जिससे उन्हें रास्ते और पार्किंग की जानकारी मिली।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। हरियाली तीज पर रविवार को ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी भक्तों की भीड़ से गुलजार थी। भोर में पांच बजे से ही बांकेबिहारी मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। जबकि मंदिर में हिंडोला को सजाया संवारा जा रहा था। भक्तों की बढ़ती भीड़ को देख सेवायतों ने ठाकुर बांकेबिहारीजी जब बेशकीमती स्वर्ण-रजत हिंडोला में विराजमान करवाया और सुबह साढ़े 6 बजे मंदिर के पट खोल दिए।
तय समय से पहले मंदिर के पट खुलने का लाभ श्रद्धालुओं को भी मिला और सहूलियत के साथ बड़े ही इत्मिनान से आराध्य बांकेबिहारी को हिंडोले में निहारा। हिंडोले में हरे रंग का अद्भुत पोशाक धारण किए ठाकुर बांकेबिहारी की छवि को देख श्रद्धालु सुधबुध खो बैठे और जब भक्तों के बीच से बांकेबिहारी के जयकारे शुरू हुए तो पूरा वातावरण गूंज उठा।
चार घंटे अधिक समय तक दर्शन देंगे आराध्य
हरियाली तीज पर मंदिर प्रबंधन ने आम दिनों के बजाय चार घंटे अधिक समय तक आराध्य के दर्शन का समय तय किया था। प्रबंधन ने सुबह 7.45 बजे दर्शन खुलने के समय का एलान किया। जबकि मंदिर में बढ़ती भीड़ काे देख सेवायतों ने सहूलियत के लिए सुबह साढ़े 6 बजे ही दर्शन खोल दिए। ताकि भीड़ का दबाव न बन सके। मंदिर के पट जल्दी खुलने का लाभ भी देखने को मिला।
सुबह कम रही भीड़
श्रद्धालु बड़ी राहत के साथ आराध्य के दर्शन करते हुए बाहर निकल रहे थे। मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भले ही सुबह के समय उम्मीद से कम नजर आई। लेकिन, समय बढ़ने के साथ भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्यूआर कोड किया है जारी
हरियाली तीज पर देशभर से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने क्यूआर कोड जारी किया है। अपने मोबाइल से जगह-जगह चस्पा किए गए क्यूआर कोड स्कैन करने से उन्हें नगर के रास्ते, जूता घर व पार्किंग की जानकारी हो सकेगी।
चस्पा किए गए हैं क्यूआर कोड
शनिवार को ई रिक्शा संचालन समिति के संरक्षक ताराचंद गोस्वामी ने समिति के पदाधिकारियों के साथ क्यूआर कोड तिराहे-चौराहों पर चस्पा किए किए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर का रास्ता, परिक्रमा मार्ग, पार्किंग स्थल के बारे में किसी से पूछने के जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन ने ब्रज धाम डाट को डाट इन पर खोलकर जानकारी लें सकेंगे। इसके अलावा अपने मोबाइल के गूगल स्कैनर से जगह-जगह चस्पा किए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर जानकारी हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।