Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2025: कैलााश मेला के चलते हाईवे पर वाहनों की नो एंट्री, पढ़िए मंदिर में क्या है दर्शन की व्यवस्था

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:39 AM (IST)

    आगरा में सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश मेला लगेगा जिसके चलते यातायात परिवर्तन किया गया है। सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर में भव्य मेला लगेगा जिसका उद्घाटन रविवार शाम को होगा। मंदिर में जलाभिषेक और विशेष श्रृंगार किया जाएगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और शहर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

    Hero Image
    आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में कैलाश मेले के लिए लगे झूले।जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। सावन के तीसरे सोमवार लगने वाले कैलाश मेले के चलते रविवार शाम चार बजे से सिकंदरा सब्जी मंडी से एनएच−19 पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कारगिल तिराहा की ओर से कोई वाहन सिकंदरा की ओर नहीं आएगा। हाईवे पर गुरु का ताल तक कटों से वाहन हाईवे पर नहीं आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में मंगलवार सुबह तक नो एंट्री

    मथुरा, फिरोजाबाद और हाथरस से आने वाले वाहन एक्सप्रेस वे से डायवर्ट होंगे। ग्वालियर रोड की ओर से आने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों से निकलेंगे। शहर में मंगलवार सुबह तक नो एंट्री लागू रहेगी। पूजा और अभिषेक के समय सभी प्रमुख मंदिरों पर चार पहिया और भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। राजेश्वर मंदिर की ओर पूजा के समय सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे।

    पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने लोगों से डायवर्जन का पालन करने और शांतिप्रिय तरीके से पूजन करने की अपील की है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों के आसपास पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    तृतीय सोमवार पर कैलाश महादेव मंदिर पर लगेगा मेला

    पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर पर भव्य मेला लगाया जाएगा। इससे पूर्व ही पूरे सिकंदरा क्षेत्र में रौनक छाना आरंभ हो गई है। सिकंदरा चौराहा से लेकर मंदिर तक सड़क किनारे दुकानें सज चुकी हैं। जगह-जगह छोटे-बड़े झूले भी लग चुके हैं। मेले का उद्घाटन मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को आमंत्रित किया गया है।

    शाम चार बजे होगा मेले का उद्घाटन

    मंदिर के मुख्य महंत दिलीप गिरि बताते हैं कि मेले का उद्घाटन रविवार शाम चार बजे होगा। उद्घाटन के लिए मेले की रौनक बढ़ना आरंभ हो जाएगी। रात्रि 12 बजे से मंदिर में भगवान शिव के जलाभिषेक का क्रम आरंभ होगा, मंगला आरती में बाबा का भांग से शृंगार कर उन्हें पेडे, घेवर और बेलपत्र का भोग अर्पित किया जाएगा। रात्रि तीन बजे के बाद शिवलिंग पर कांवड़ अर्पित की जाएंगी। इस वर्ष लगभग एक हजार कांवड़ अर्पित करने की तैयारी है, जो सुबह तीन बजे से लेकर छह बजे तक अर्पित की जाएंगी।

    ये रहेगी मंदिर में दर्शन की व्यवस्था

    मंदिर के पांच द्वार हैं, जिनमें से तीन से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। एक द्वार से सिर्फ कांवड़ियों को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे द्वार से सिर्फ महिलाएं और तीसरे द्वार से पुरुषों को प्रवेश दिया जाएगा। शेष दो द्वार से निकासी व्यवस्था होगी। हालांकि भीड़ अधिक होने के कारण परिक्रमा की परिक्रमा नहीं की जा सकेगी। न मंदिर परिसर में भंडारा आयोजन होगा। वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी मंदिर से एक किमी दूर की जाएगी।

    सजेगा फूल बंगला

    सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे आरती और भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। रात्रि 10 बजे आरती के बाद मध्यरात्रि 12 बजे शयन आरती के बाद पट बंद किए जाएंगे। लगे झूले और स्टाल सिकंदरा से लेकर मंदिर तक मार्ग में विभिन्न सामानों की दुकानें और छोटे-बडे झूले भी लग चुके हैं।

    सज गए झूले

    सिकंदरा स्मारक के पास एक प्लाट में बड़े झूले लगाए गए हैं। यह झूले वालों को निर्देश दिए गए हैं कि वह निर्धारित से अधिक शुल्क नहीं वसूलेंगे।

    सोमवार को सार्वजनिक अवकाश

    सोमवार को रहेगा सार्वजनिक अवकाश कैलाश मेले पर शहर में स्थानीय अवकाश होता है, जिस कारण सभी सरकारी कार्यालयों के साथ शिक्षण संस्थान आदि बंद रहेंगे। इस कारण रविवार के साथ सोमवार को भी मंदिर व मेले में अत्यधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। वहीं यहां से श्रद्धालु सिकंदरा स्मारक और गुरुद्वारा गुरु का ताल के दर्शन के भी जा सकते हैं। इस कारण दोनों स्थानों पर भीड़ उमड़ सकती है।

    ये भी पढ़ेंः Sawan Ka Somwar: विशेष है कैलाश मंदिर, एक ही जलहरि में विरामजान दो शिवलिंग; परशुराम और ऋषि जमदग्नि ने की थी स्थापना

    ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Hike: सोना फिर से एक लाख पार, चांदी सवा लाख रुपये होने को तैयार; देखें क्या कहता है बाजार