Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Corridor: जीपीएस सर्वे से खींचा गया बिहारीजी गलियारे का सटीक नक्शा, रखा गया इन बातों का ध्यान

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 08:17 AM (IST)

    वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित गलियारे को लेकर विरोध के बीच प्रशासन ने जीपीएस सर्वे से गलियारे का सटीक नक्शा खींचा है। अक्षांश व देशांतर रेखाओं के माध्यम से मंदिर क्षेत्र और दायरे में आने वाले निर्माणों को स्थिर किया गया है। इस नक्शे में गलियारे के सभी रास्तों मुख्य भवनों और परिधि क्षेत्र को दर्शाया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित गलियारे पर गोस्वामियों के लगातार विरोध के बीच प्रशासन की तैयारियां भी जारी हैं। गलियारे के सर्वे के भौतिक सत्यापन के बाद प्रशासन ने जीपीएस से गलियारे का सटीक खाका खींचा है। नक्शे में बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र व दायरे में आने वाले अन्य निर्माणों को अक्षांश व देशांतर (लेटीट्यूड व लोंगीट्यूड) के माध्यम से स्थिर किया गया है। इसे ही थ्रीडी नक्शे का रूप दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांकेबिहारी गलियारा प्रकरण में इस समय विरोध और समर्थन का दौर चल रहा है। गोस्वामी समाज जहां गलियारा व ट्रस्ट के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहा है। वहीं गलियारे के समर्थन में भी धीरे-धीरे आवाज बुलंद हो रही है। विरोध व समर्थन की इस कशमकश के बीच प्रशासन धीरे-धीरे अपने कार्य में जुटा है। जहां गलियारे का निर्माण किया जाना है, प्रशासन बारीकी से उस जगह का नक्शा तैयार कर रहा है।

    अक्षांश व देशांतर रेखाओं से तय की जा रही गलियारा स्थलों की स्थिति

    गलियारे का खाका खींचने में खासी सावधानी बरती जा रही है। बिहारीजी गलियारे के निर्माण के लिए जनवरी 2023 में सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया था। गलियारा क्षेत्र में 276 भवन चिह्नित किए गए। इनमें 153 घरेलू, 66 व्यावसायिक व 57 मिश्रित श्रेणी के भवन थे। कुछ कानूनी पहलुओं के चलते गलियारे की परियोजना पर आगे कार्य नहीं हो सका। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने गलियारा निर्माण को मंजूरी दी तो परियोजना ने जोर पकड़ लिया।

    मंदिर की परिधि, गलियों व महत्वपूर्ण स्थानों को किया जा रहा है चिह्नित

    दो वर्ष पूर्व कराए गए सर्वेक्षण का भौतिक सत्यापन कराया गया। प्रशासनिक टीम ने गलियारे के दायरे में आने वाले भवनों का डोर टू डोर सर्वे किया। भवनों का क्षेत्रफल, मालिकाना हक व विवाद की जानकारी ली। तीसरे चरण में गलियारा क्षेत्र का जीपीएस से सर्वे किया गया है।

    एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि अक्षांश व देशांतर रेखाओं के माध्यम से गलियारे के महत्वपूर्ण स्थलों की स्थिति स्थिर की गई है। मुख्य मंदिर सहित गलियारे में आने वाले सभी रास्तों, मुख्य भवनों, गलियारे के परिधि क्षेत्र व मुख्य भवनों की स्थिति अक्षांश व देशांतर के माध्यम से नक्शे पर दर्शाई गई है। निर्माण की लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई भी दी गई है।

    जीपीएस के माध्यम से गलियारे की सटीक रूपरेखा तैयार की गई है। जीपीएस नक्शे का निर्माण अंतिम चरण में है। 

    ये भी पढ़ेंः बैकफुट पर आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, विवादित बयान के बाद सफाई देकर कहा- 'वीडियो काट-छांटकर किया गया प्रसारित'

    ये भी पढ़ेंः UP Police का कारनामा... 'बक्से से जेवर और बच्चे की फीस ले गए', फर्जी चोरी का पर्दाफाश करने में 13 पुलिसकर्मी फंसे