Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: चार शव स्वजनों को सौंपे, DNA से हुई नौ मृतकों की पहचान

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 02:43 PM (IST)

    मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए 19 लोगों में से नौ की डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद चार शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। दु ...और पढ़ें

    Hero Image

    फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 127 पर 16 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में मारे गए 19 लोगों में नौ यात्रियों के डीएनए सैंपल की रिपोर्ट सोमवार देर रात मिल गई। इनमें चार स्वजन के स्वजन को शव सिपुर्द कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार की हो सकी थी हादसे के बाद पहचान

    सड़क हादसे में 19 मृतकों में चार की पहचान उसी दिन हो गई थी। बाकी 15 शव की पहचान नहीं हो पाई थी। शव काफी बुरी तरह जले होने के कारण शव पहचानना मुश्किल हो गया। इनके डीएनए जांच के लिए सैंपल आगरा स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए थे। इनमें 10 सैंपल की रिपोर्ट देर रात मिल गई। इन दस सैंपल में नौ शव की ही रिपोर्ट थी।

    अब तक नौ मृतकों की डीएनए से पहचान

    एक शव के दो अलग-अलग हिस्से अलग-अलग बैग में थे। इनका अलग-अलग सैंपल भेजा गया था। जिनकी रिपोर्ट आ गई है, उनका शव लेने के लिए उनके स्वजन को सूचना दी गई है।

    मंगलवार सुबह कानपुर के जूही निवासी मोहम्मद सलीम रिजवी, इटावा निवासी सलीम, जालौन के अहीर गांव निवासी राघवेंद्र और आंबेडकर नगर निवासी सुनील कुमार के स्वजन को शव सौंप दिए गए। बाकी के स्वजन को भी सूचना दे दी गई है। मोहम्मद सलीम रिजवी के शव के अवशेष दो अलग−अलग बॉडी बैग में थे। स्वजन को दोनों बैग सौंप दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: बहन की डोली उठने से पहले बुझा घर का चिराग, अयोध्या के प्रदीप का DNA से होगा मिलान

    यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे हादसा में एक गलती बनी 13 मौतों की वजह! पहली टक्कर के बाद चेक करने लगे कार, तभी धड़ाधड़ टकराईं गाड़ियां

    यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे हादसा: घायलों के रीढ़ की हड्डी और सिर में चोटें, एक 40 फीसदी जला