Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन स्टॉप सेंटर पर अचानक पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह, अब बालिकाओं को मिलेगा भाेजन; कमियां मिलने पर जताई नाराजगी

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:16 PM (IST)

    मैनपुरी के जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बालिकाओं के लिए भोजन और सफाई की व्यवस्था में कमियां पाई गईं। डीएम ने प्रोबेशन अधिकारी को तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बजट की कमी के कारण भोजन व्यवस्था बंद होने की जानकारी मिली जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।

    Hero Image
    वन स्टॉप सेंटर पर पहुंचे डीएम। जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। लगातार मिल रहीं शिकायतों का संज्ञान लेकर डीएम ने सौ शैय्या अस्पताल परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शेल्टर, मास्टर, आवागमन पंजिका की जानकारी की। पंजिका में कहीं तिथि तो कहीं नाम गलत अंकित पाया। यहां रुकने वाली बालिकाओं के लिए खाने की कोई व्यवस्था नहीं मिली, गंदी बेडशीट और सफाई व्यवस्था का अभाव मिलने पर डीएम ने केंद्र प्रभारी को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें सेंटर पर रुकने वाली बालिकाओं के लिए खाने की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं मिली। जानकारी करने पर बताया गया कि कुछ समय पूर्व तक बालिकाओं को खाना उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन प्रोबेशन कार्यालय से बजट उपलब्ध न कराए जाने से ये व्यवस्था बंद हो चुकी है।

    डीएम ने धनराशि समय से देने के निर्देश दिए

    धन अभाव के चलते बेडशीट की धुलाई, सफाई के कार्य में भी असुविधा हो रही है। जिस पर डीएम ने मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम को निर्देश दिए कि सेंटर के लिए उपलब्ध धनराशि समय से दी जाए। जिससे कि इसका सदुपयोग हो सके। यहां ठहरने वाली बालिकाओं को खाना बनवाकर उपलब्ध कराने के साथ ही सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए। इस मौके पर सेंटर की प्रभारी कामिनी यादव, अनिल सक्सेना, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

    यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें डीएम ने परिवहन, लोक निर्माण, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरंतर प्रयासों के बावजूद भी जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। रांग साइड ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

    जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में गठित रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों के तहत जागरूक किया जाए। जनपद के किसी भी मुख्य मार्ग पर गढ्ढे न हों, मुख्य मार्गों के किनारे अभियान चलाकर अनाधिकृत अतिक्रमण हटाए जाएं। डीएम ने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी गुड सेमेरिटन योजना में घायलों की मदद करने वालों को पुरूस्कृत नहीं किया जा रहा है, दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को चिन्हित कर उन्हें योजना में पुरूस्कृत किया जाए।

    स्कूलों के वाहन हैं अनफिट

    एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि जनपद के विद्यालयों में संचालित 700 में से 30 वाहन अनफिट हैं। विद्यालय प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। एआरटीओ ने विगत माह में हुई दुर्घटनाओं के साथ चालान आदि की भी जानकारी दी। 

    ये भी पढ़ेंः मेधा रूपम ने 14 महीने में दिखाई कासंगज को विकास की रफ्तार, अब नए डीएम प्रणय सिंह ने सभाला जिम्मा

    ये भी पढ़ेंः Aligarh News: वर्दी फाड़ी, चश्मा तोड़ा... सराय रहमान में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला