Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेधा रूपम ने 14 महीने में दिखाई कासंगज को विकास की रफ्तार, अब नए डीएम प्रणय सिंह ने सभाला जिम्मा

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    कासगंज की डीएम मेधा रूपम का तबादला गौतमबुद्ध नगर कर दिया गया है प्रणय सिंह नए डीएम होंगे। एडीएम राकेश पटेल लखनऊ भेजे गए हैं। मेधा रूपम ने शिक्षा पर्यटन और कृषि में योगदान दिया। उनके प्रयासों से कई विकास परियोजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत हुई। प्रणय सिंह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी जिले की कमान संभालेंगे।

    Hero Image
    डीएम का नोएडा और एडीएम का लखनऊ हुआ स्थानांतरण

    संस, जागरण. कासगंज। जिले में तैनात डीएम मेधा रूपम का स्थानांतरण गौतमबुद्ध नगर हो गया। उनके स्थान पर प्रणय सिंह नए डीएम बने हैं। एडीएम राकेश पटेल का एक दिन पहले स्थानांतरण हो चुका है। उन्हें लखनऊ का अपर आयुक्त बनाया गया है। एक साथ दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर जिले में चर्चा बनी हुई है। इनके कार्यकाल की सराहना की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात शासन स्तर से जारी हुई सूची, प्रणय नए डीएम

    जिले में डीएम के रूप में मेधा रूपम 25 जून 2024 को तैनात हुई थी। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद शासन स्तर से इनकी तैनाती की गई थी। जिले में कार्यभार ग्रहण करते ही अपनी सक्रिय कार्य प्रणाली के चलते कई उपलब्धियां प्राप्त की। शिक्षा, सामाजिक, पर्यटन, व्यापारिक एवं कृषकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकाल के दौरान योगदान दिया। गंगा की बाढ़ के दौरान भी प्रशासनिक सक्रियता बनी रही।

    डीएम की पौधारोपण को भी दिखी दिलचस्पी

    डीएम ने पौधारोपण को लेकर भी डीएम की दिलचस्पी देखी गई। इनके अथक प्रयास से सहावर बाईपास निर्माण के लिए 35 करोड़, नदरई पुल के सुंदरीकरण के लिए 10 करोड़, संग्राहलय की स्थापना के लिए 12.25 करोड की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गई। दरियावगंज झील के सुंदरीकरण का मामला काफी पहले से लंबित था, लेकिन इनके प्रयास के बाद 40 करोड़ रुपये विकास के लिए शासन स्तर से किए गए। प्रभुपार्क के सुंदरीकरण के लिए भी हाल ही में इनके प्रस्ताव पर दो करोड़ जिले को मिला है।

    नोएडा ट्रांसफर होने के बाद पहुंचे लोग

    डीएम का आम जनता, व्यापारियों, किसानों, बुद्धजीवियों के बीच विश्वास कायम हो गया था। इनके नोएडा स्थानांतरण पर सुबह से ही विदाई देने वालों का ताला लगा हुआ है।

    प्रणय सिंह को मिली कमान

    लखनऊ में गन्ना विभाग के प्रबंध निदेशक प्रणय सिंह को जिले की कमान सौंपी गई है। वे 2015 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और पहली बार जिले की कमान संभालेंगे। एडीएम राकेश पटेल का भी एक दिन पहले स्थानांतरण हुआ है। इन्हें अपर आयुक्त लखनऊ बनाया गया है। इनके स्थान पर इटावा के सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह जिले के नए एडीएम होंगे।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: रीता बहुगुणा जोशी ने की मौलाना की निंदा, कहा- 'सांसद के पहनावे पर टिप्पणी गलत सोच की परिचायक'

    ये भी पढ़ेंः Aligarh News: वर्दी फाड़ी, चश्मा तोड़ा... सराय रहमान में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला