Aligarh News: वर्दी फाड़ी, चश्मा तोड़ा... सराय रहमान में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
अलीगढ़ के सराय रहमान में पुलिस टीम पर हमला हुआ। एक महिला की शिकायत पर जांच करने गई पुलिस को बंधक बनाया गया जिसमें दारोगा की वर्दी फाड़ दी गई और चश्मा तोड़ दिया गया। पुलिस ने आठ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिनकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: सराय रहमान में एक विवाद में जांच करने पहुंची पुलिस टीम को बंधक बना लिया। नोकझोंक और हाथापाई हुई। इस दौरान दारोगा की वर्दी फाड़ दी और चश्मा तोड़ दिया। फोर्स आने से पहले आरोपित मौके से भाग गए। पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए आठ से नौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। इस घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
सराय रहमान निवासी महिला मुन्नी बेगम ने पड़ोसियों के खिलाफ आइजीआरएस में शिकायत की थी। आरोप था कि उनके मकान की छत पर घास जम आयी है। बरसात का पानी नहीं निकलने से छत और जर्जर हो गई है। इससे उसके गिरने का खतरा है। मगर पड़ोसी सफाई नहीं होने दे रहे हैं।
बन्नोदेवी क्षेत्र के सराय रहमान में हुई घटना, आठ पर मुकदमा
इस पर मंगलवार की दोपहर बन्नादेवी थाने से दारोगा मनोज कुमार व हेड कांस्टेबल महीपाल सिंह जांच करने पहुंचे। आरोप है कि पूछताछ के दौरान दो महिलाएं आ गईं और उस मकान को अपना बताकर विरोध करने लगीं। उन्हें समझा ही रहे थे कि मुहल्ले के ही तीन भाई राशिद, दानिश, आसिफ के साथ साबिर, नवीन उर्फ साद और अली व दो महिलाओं ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी।
एक महिला की आइजीआरएस पर हुई शिकायत की जांच करने पहुंची थी पुलिस
जांच का विरोध किया और गलत आरोप लगाने लगे। मोबाइल से वीडियो बनाकर धमकाने लगे। गली का गेट बंद कर दिया और हाथापाई करने पर उतारू हो गए। इस दौरान आरोपितों ने उनका चश्मा तोड़ दिया और कंधे पर लगी पट्टी खींच कर फाड़ दी।
उपद्रव बढ़ता देखकर फोर्स को किया सूचित
उपद्रव बढ़ता देख फौरन फोर्स को सूचित किया। मगर, फोर्स के आने से पहले आरोपित मौके से भाग गए। दारोगा की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद और आठ से नौ लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया है।
एक मामले की जांच के लिए पहुंचे दारोगा व हेड कांस्टेबल के साथ यह घटना हुई। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तलाश की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिव प्रताप सिंह, एसएचओ
ये भी पढ़ेंः बिना नंबर प्लेट की कार और युवती का अपहरण... थाने में पूछताछ के बाद खुली कहानी से चकरा गए परिवारवाले
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ सहित कई जिलों में चेतावनी; अमरोहा में जमकर बरसे बादल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।