Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba News: पहाड़ में खनन को लगे बारूद पर आकाशीय बिजली से विस्फोट, दो की मौत, दो घायल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:55 PM (IST)

    Explosion in Mahoba महोबा के पसवारा गांव में खनन कार्य के दौरान पहाड़ में लगे बारूद पर आकाशीय बिजली गिरने से विस्फोट हो गया। हादसे में दो श्रमिकों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खनिज अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ग्राम पसवारा स्थित पहाड़ में विस्फोट से दो की मौत।

    जागरण संवाददाता, महोबा। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसवारा स्थित पहाड़ में रविवार की सायं खनन के लिए विस्फोट की तैयारी की जा रही थी। पहाड़ में होल करके विस्फोटक सामग्री भी लगा दी गई। लेकिन तभी रिमझिम बारिश शुरू हो गई और बिजली चमकने से बारूद में विस्फोट हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज धमाका होने से उछले पत्थरों की चपेट में आकर दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो घायल हो गए। मौके पर एसडीएम व सीओ सहित कबरई थाना व शहर कोतवाली की पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां से एक को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है।

    ग्राम पसवारा स्थित पहाड़ में रविवार की सायं करीब पांच बजे रोजाना की तरह श्रमिक काम कर रहे थे और पत्थर खनन के लिए विस्फोट की तैयारी की जा रही थी। पहाड़ में होल करके इसमें विस्फोटक सामग्री भर दी गई। ग्रामीण साहिल के मुताबिक कुछ श्रमिक मौके पर थे और तभी बूंदाबांदी के साथ बिजली चमकी और बारूद में विस्फोट हो गया। तेज धमाके की आवाज से ग्रामीण सहम गए।

    यह भी पढ़ें- ड्रोन है या कोई आफत, यूपी के गांवों में आसमान में देख पहरा देकर रात काट रहे ग्रामीण

    उधर पत्थर उछलकर लगने से मौके पर ही श्रमिक 30 वर्षीय सलीम व 30 वर्षीय नारायण सिंह निवासीगण मकरबई की मौत हो गई। वहीं 35 वर्षीय हसन निवासी मकरबई व 21 वर्षीय शिवम निवासी ग्राम बमरारा घायल हो गए।

    सूचना पर एसडीएम शिवध्यान पांडेय व सीओ सिटी दीपक दुबे के साथ ही कबरई व महोबा थानों की पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां से हसन को झांसी रेफर किया गया है। जिला खनिज अधिकारी आरबी सिंह कहते है बिजली चमकने से घटना होने की जानकारी मिली है। घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। पहाड़ का पट्टा अंकित कंस्ट्रक्शन के नाम पर है। इसकी अवधि 5 अगस्त 2024 से 4 अगस्त 2034 तक है।

    यह भी पढ़ें- प्रेम विवाह का दुखद अंत, पति डिलीवरी देने गया पत्नी की हो गई मौत, आने वाला था नन्हा मेहमान

    comedy show banner