प्रेम विवाह का दुखद अंत, पति डिलीवरी देने गया पत्नी की हो गई मौत, आने वाला था नन्हा मेहमान
कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती नवविवाहिता की मौत हो गई है। परिवारवालों ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है। महिला का तीन महीने पहले ही प्रेम विवाह हुआ था। वह एक माह की गर्भवती भी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में प्रेम विवाह का दुखद अंत हुआ। पति-पत्नी रेस्टोरेंट चलाते थे। पति खाने की डिलीवरी देने गया था तभी पत्नी की मौत हो गई। वह एक माह की गर्भवती भी थी। नवविवाहिता के परिवार वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है।
कल्याणपुर में शनिवार शाम नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव रेस्टोरेंट के बेसमेंट में मिला। स्वजन ने पति व ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते बिसरा सुरक्षित रखा गया है। वहीं, नवविवाहिता के एक माह के गर्भवती होने की बात सामने आई है। तीन माह पूर्व ही दोनों ने प्रेमविवाह किया था।
कल्याणपुर के बरसाइतपुर के रहने वाले अजीत सिंह आशा देवी मंदिर के पास अपना रेस्टोरेंट चलाते है। अजीत की तीन माह पहले ही कन्नौज के तालग्राम की 30 वर्षीय राधा से प्रेम विवाह हुआ था। राधा के जीजा भूपनारायण ने बताया कि पहले अजीत और साधना एक साथ काम करते थे जिसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद अजीत ने अपना अलग रेस्टोरेंट खोल लिया और शादी कर ली। दोनों एक साथ रेस्टोरेंट का काम संभालते थे।
शनिवार शाम अजीत खाने की डिलीवरी देने गया था वह लौटकर आया तो राधा बेसमेंट में बेसुध पड़ी थी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने पति अजीत पर हत्या का आरोप लगाया। रविवार को हुए पोस्टमार्टम में राधा के एक माह के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। वहीं मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से बिसरा रखा गया है।
कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि राधा के पहले से बीमार होने की जानकारी आ रही है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है बिसरा रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।