ड्रोन है या कोई आफत, यूपी के गांवों में आसमान में देख पहरा देकर रात काट रहे ग्रामीण
उत्तर प्रदेश में इन दिनों ड्रोन की दहशत देखी जा रही है। गांवों में रात में आसमान में ड्रोन देखे जाने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोर गांवों में ड्रोन उड़ाकर रेकी कर रहे हैं। ग्रामीण रात भर पहरा देने को मजबूर है। इधर पुलिस ने गश्त बढ़ाने का भरोसा दिया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, घाटमपुर। क्षेत्र में कई गांवों के लोग लाठी-डंडा देकर गांवों में पहरा दे रहे हैं। कई ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने ड्रोन उड़ते देखा है। बताया कि चोर ड्रोन के जरिए रेकी करते हैं और फिर चोरी को अंजाम देते हैं। वहीं, अन्य गावों में लोगों ने बताया कि गांव में बीते दिनों हुई संदिग्ध गतिविधियों व चोरी के चलते वे लोग गश्त पर हैं। शनिवार रात पुलिस ने क्षेत्र में गश्त करके ग्रामीणों को सुरक्षा का अहसास दिलाया है।
तरगांव गांव के प्रधान मोहन सिंह चंदेल ने बताया कि क्षेत्र में ड्रोन देखे गए हैं। कहा कि चोर ड्रोन से सूने घरों के साथ ही छतों से घरों में दाखिल होने का रास्ता देखते हैं। इसके बाद चोरी को अंजाम देते हैं। इसके चलते क्षेत्र में ग्रामीण रात को लाठी-डंडा लेकर गश्त कर रहे हैं। पतारा, जहांगीराबाद समेत कई गावों में लोग रात को घरों के बाहर रखवाली कर रहे हैं।
वहीं, तिलसड़ा ग्राम प्रधान दीपू कुशवाहा का कहना है उनके यहां ड्रोन तो नहीं, लेकिन संदिग्ध आदमी देखे गए हैं। बीते दिनों कार सवार देर रात गांव में आए थे और एक ग्रामीण के टोकने पर उसे धमकाया था। इसके बाद से वे लोग रात में गांवों की निगरानी करते हैं। इसके साथ ही बिरहर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में भी लोग रात को पहरे पर लगे हैं।
शनिवार रात पतारा चौकी प्रभारी अनुज राजपूत व साढ़ पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त की और ग्रामीणों से बातचीत करके उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाया। कहा कि यदि ड्रोन आदि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रात्रि गश्त करके ग्रामीणों को भरोसा दिया गया है। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा गया है।
गलतफहमी का शिकार हो गई थी गूगल मैप की कार
गांवों में ड्रोन से रेकी करने की खबर के चलते साढ़ क्षेत्र के महोलिया गांव में ग्रामीणों ने गूगल मैप की कार को घेर लिया था। कार की छत पर लगे 360 डिग्री कैमरा को देखकर उन्हें चोरों द्वारा रेकी करने की गलतफहमी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने कर्मियों से मारपीट की थी। मामले में पुलिस ने प्रधान समेत तीन नामजद व अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।