फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ, ये है रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट
फार्मर रजिस्ट्री (डिजिटल आइडेंटिटी-गोल्डेन कार्ड) के लिए upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है। इसके लिए किसान के पास खतौनी आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी प्राप्त हो सके) होना आवश्यक है। किसान मोबाइल एप (फार्मर रजिस्ट्री यूपी) या पोर्टल के माध्यम से खुद फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री के बिना अब किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ न दिए जाने का निर्णय किया है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। बिना फार्मर रजिस्ट्री के दिसंबर 2024 से पीएम सम्मान निधि की किस्त का भुगतान नहीं होगा।
फार्मर रजिस्ट्री (डिजिटल आइडेंटिटी-गोल्डेन कार्ड) के लिए upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है। इसके लिए किसान के पास खतौनी, आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी प्राप्त हो सके) होना आवश्यक है।
घर बैठे कर सकते हें फार्मर रजिस्ट्री
किसान मोबाइल एप (फार्मर रजिस्ट्री यूपी) या पोर्टल के माध्यम से खुद फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। किसान किसी जन सुविधा केंद्र पर जाकर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं, जिसके लिए उनके पास आधार ओटीपी प्राप्त करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। किसान को खतौनी या गाटा संख्या की जानकारी होना चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक/लेखपाल/ प्राविधिक सहायक (कृषि) के माध्यम से भी कराई जा सकती है।
किसानों को मिलेंगे कई और लाभ
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ मिलेंगे। इसके बाद बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बैंक से डिजिटल केसीसी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रता के अनुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकता है। कृषि व कृषि से जुड़े विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगा। किसान को फसली ऋण व फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी।
किसानों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में मिलेगी मदद
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा। किसानों को संस्थागत खरीदारों से जुड़ कर अपनी फसलों का उचित दाम प्राप्त करने में सुविधा होगी। फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद कोई भी डाटा, रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होता रहेगा। फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने से किसानों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में सहायता मिलेगी।
फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगा लाभ
बता दें, शासन के स्तर से साफ कर दिया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का लाभ सिर्फ उन्हीं कृषकों को मिलेगा जिनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार होगी। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत हर किस्त में किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि आती है। अब 19 वीं किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।