Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के किसान ध्यान दें! फार्मर रजिस्ट्री के लिए अब 24 घंटे खुलेंगे जन सेवा केंद्र, इस डेट से पहले करा लें रजिस्ट्रेशन

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 03:20 PM (IST)

    डिजिटल किसान रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश कृषि निदेशक ने सभी जन सेवा केंद्रों (सीएससी) को आदेश दिया है कि वे रात में भी केंद्र खुला रखें। जिले में 7 लाख से ज्यादा किसान हैं और अभी तक केवल 78776 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 जनवरी 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है।

    Hero Image
    UP में फार्मर रजिस्ट्री के लिए 24 घंटे खुलेंगे जन सेवा केंद्र। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। डिजिटल फार्मर रजिस्ट्री किसानों और अधिकारियों के लिए सिरदर्द बन गई है। सर्वर की परेशानी से फार्मर रजिस्ट्री की गति तेज नहीं हो पा रही है। कृषि विभाग के साथ ही राजस्व और पंचायत विभाग के कर्मचारी दिन-रात किसानों का पंजीकरण करने में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में यूपी के कृषि निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर ने सर्वर न चलने की दशा में सभी जन सेवा केंद्र (सीएससी) को आदेशित किया है कि वह रात में भी केंद्र खुला रखें।

    जिले में 7 लाख से ज्यादा हैं किसान

    जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 7,34,337 है। इनमें से अभी तक 78,776 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री ही हो सकी है। इनमेंं से सीएससी द्वारा 50,083, सहायक द्वारा 3,960, स्वयं किसानों द्वारा 20,425 तथा कैंप के जरिए 4308 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री ही बन सकी है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के किसान दें ध्यान! 31 जनवरी से पहले करवाएं रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

    सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाएं

    कम प्रगति पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने असंतोष व्यक्त किया है। सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली योजनाओं एवं अन्य अनुदानों का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराया जा रहा है। यह फार्मर रजिस्ट्री 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी। इसमें पंजीकरण कराने वाले किसानों को सरकार को अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

    सर्वर न चलने की वजह से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री धीरे हो रही

    उपकृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि दिन में सर्वर न चलने की वजह से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जोर नहीं पकड़ रहा है। रात में ही सर्वर चलता है। इस वजह से जिले के सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे रात में भी केंद्र खुले रखें एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य समय से पूर्ण कराएं।

    इसे भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी: आय में होगी बढ़ोतरी, लोन लेना भी हुआ आसान; सरकार ने 7 परियोजनाओं को दी मंजूरी