Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: मंदिर में भगदड़ में दो की मौत, ED ने मांगी छांगुर की कस्टडी; स्कूल में 60 बच्चे बेहोश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 05:56 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में आज कई बड़ी घटनाएं हुईं। बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में करंट उतरने से भगदड़ मच गई। भगदड़ में दो की मौत हो गई और 37 घायल हो गए। उधर लखनऊ में मतांतरण गिरोह के सरगना को कोर्ट में पेश किया गया। बुलंदशहर में मच्छरों को मारने के लिए की गई फॉगिंग के कारण 60 से अधिक छात्र बेहोश हो गए।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UP Top News | बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में सोमवार भोर तीन बजे बिजली का करंट उतरने से भगदड़ मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर मंदिर में रात 12 बजे से ही भक्त जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध थे। भोर तीन बजे श्रद्धालुओं को धूप-छांव से बचाने के लिए लगी टिन शेड पर एक तार टूटकर गिर गया, जिससे करंट फैल गया और भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को धक्का देकर भागने लगे। हादसे में कई लोग गिरकर दब गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    बुलंदशहर के स्कूल में 60 से ज्यादा बच्चे बेहोश

    खानपुर क्षेत्र के गांव कनौना में कनौना इंटर कालेज में शनिवार को मच्छरों को मारने के लिए फागिंग कराकर कक्षों को बंद कर दिया गया। सोमवार को जब कालेज खुला और कक्षों में विद्यार्थियों ने प्रवेश किया तो कीटनाशक के प्रभाव से कई विद्यार्थी बेहोश हो गए। कुछ को उल्टी व चेहरे पर जलन की शिकायत की।

    60 से अधिक विद्यार्थियों की हालत बिगड़ने पर कालेज में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में विद्यार्थियों को खानपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मौके पर सीएमओ, एसडीएम व सीओ पहुंचे और विद्यार्थियों के हालचाल की जानकारी हासिल की। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    लखनऊ में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया मतांतरण गिरोह का सरगना

    हिंदू युवतियों को धन तथा अन्य प्रलोभन देकर मतांतरण कराने वाले संगठित गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर सोमवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।

    छांगुर को बीते दिनों उसको गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी यूपी एसटीएफ ने रिमांड पर लिया था। अब सरगना को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड ले रही है। ईडी ने कोर्ट से सात दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल की है। एजेंसी छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवालों के जवाब चाहती है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    डिंपल यादव पर मौलाना की टिप्पणी से सियासी उबाल, लखनऊ में FIR दर्ज

    डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी के बाद विवाद गहरा गया है। सपा कार्यकर्ता प्रवेश यादव ने विभूति खंड थाने में मौलाना साजिद पर स्त्री विरोधी बयान देने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मौलाना रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में बिना सिर ढके जाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद संसद और सड़क पर हंगामा हुआ। (यहां पढ़ें पूरी खबर...) 

    पहलगाम हमले पर पी चिदंबरम के बयान पर शुभम के पिता और पत्नी के निकले आंसू

    22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। घटना के बाद बेकसूर लोगों की निर्मम व नृशंस हत्या के बाद हर एक हिंदुस्तानी का खून खौल उठा था। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की सेनाओं ने पाकिस्तान के द्वारा पोषित व समर्थित आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद कर आतंक की जड़ों को हिला कर रख दिया था।

    लगभग तीन माह बाद आज सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम द्वारा की गई टिप्पड़ी को सुनकर आतंकी हमले में अपने बेटे शुभम द्विवेदी को खोने वाला कानपुर के महाराजपुर का द्विवेदी परिवार बेहद गुस्से से भरा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)

    यूपी में जमकर बरसेगा मानसून

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश और अवध क्षेत्र में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने 28 जुलाई को 59 जिलों में वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी जमकर बादल बरस सकते हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर...)