Changur : ईडी को मिली छांगुर की पांच दिनों की रिमांड, लखनऊ में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया मतांतरण गिरोह का सरगना
ED got Five days remand of Jalaluddin Alias Changur ईडी ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को मतांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी गिरफ्त में लिया है। कोर्ट ने छांगुर को पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया जहां उससे पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसी का दावा है कि छांगुर पर जो आरोप लगे हैं वो सिर्फ मतांतरण तक सीमित नहीं हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : हिंदू युवतियों को धन तथा अन्य प्रलोभन देकर मतांतरण कराने वाले संगठित गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर सोमवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जांच एजेंसी को पांच दिन की रिमांड मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट से छांगुर की सात दिन की रिमांड मांगी थी। छांगुर को बीते दिनों उसको गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी यूपी एसटीएफ ने रिमांड पर लिया था।
अब सरगना को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड ले रही है। ईडी ने कोर्ट से सात दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल की थी और कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की। अब एजेंसी छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवालों के जवाब मांगेगी। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब लिए जाने हैं।
यह भी पढ़ें- Jalaluddin alias Changur : मतांतरण का मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर था प्रधान, अधिकारियों पर झाड़ता था रौब
ईडी ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को मतांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी गिरफ्त में लिया है। कोर्ट ने छांगुर को पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिय जहां उससे पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसी का दावा है कि छांगुर पर जो आरोप लगे हैं, वो सिर्फ मतांतरण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसमें पैसों के गलत इस्तेमाल, हवाला जैसे पहलू भी शामिल हैं। जांच अभी शुरुआती दौर में है। इसके नेटवर्क की जड़ें और गहरी हो सकती हैं। छांगुर के गैंग ने मतांतरण के नाम पर विदेशी फंडिंग से सौ करोड़ रुपये से अधिक का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। छांगुर ने इस धंधे से अकूत दौलत कमाई और फिर उसे संपत्तियों में निवेश करना शुरू किया।
यह भी पढ़ें- Changur Gang : जलालुद्दीन उर्फ छांगुर ने पुश्तैनी मकान से निकलने के बाद बनाया मतांतरण का अड्डा
छांगुर को सोमवार को रिमांड की अर्जी पर सुनवाई के लिए भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में करीब 2.30 बजे लाया गया। छांगुर की पेशी के दौरान ईडी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहे। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब लिए जाने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।