Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना साजिद रशीदी पर FIR दर्ज होने के बाद सामने आई सपा सांसद ड‍िंपल यादव की प्रत‍िक्र‍िया, कही ये बात

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:48 PM (IST)

    डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी के बाद विवाद गहरा गया है। सपा कार्यकर्ता प्रवेश यादव ने विभूति खंड थाने में मौलाना साजिद पर स्त्री विरोधी बयान देने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मौलाना रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद में बिना सिर ढके जाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद संसद और सड़क पर हंगामा हुआ।

    Hero Image
    मैनपुरी सांसद डिंपल यादव की फाइल फोटो।

    जागरण टीम, लखनऊ। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में सपा कार्यकर्ता प्रवेश यादव ने रविवार को गोमती नगर के थाना विभूति खंड में तहरीर देकर मौलाना साजिद पर स्त्री विरोधी वक्तव्य देने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। डिंपल यादव ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है। यह अच्छी बात है कि एफआइआर दर्ज हुई है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी डिबेट शो में डिंपल यादव के संसद परिसर की मस्जिद में आयोजित सपा की बैठक में शामिल होने और उनके पहनावे पर टिप्पणी की। इस बयान के बाद सोमवार को संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा रहा। मौलाना साजिद रशीदी ने टीवी डिबेट के दौरान डिंपल यादव के मस्जिद में बिना सिर ढके जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था, "मस्जिद में दो महिलाएं थीं, एक इकरा हसन ने सिर ढका था, लेकिन डिंपल यादव ने नहीं।"

    इस टिप्पणी को महिला विरोधी और अपमानजनक बताते हुए सपा कार्यकर्ता प्रवेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश यादव समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर देखा कि मौलाना साजिद ने सार्वजनिक मंच पर डिंपल यादव पर आपत्तिजनक अभद्र भड़काऊ व स्त्री विरोधी टिप्पणी की है जिससे एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंची है। साथ ही लोगों को भड़काने का प्रयास किया है।

    पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने), 196, 197, 299, 352, 353 व आइटी एक्ट की धारा 67 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है। मौलाना रशीदी की टिप्पणी पर सपा से अधिक एनडीए के सांसदों ने मुखर होकर संसद के मकर द्वारा पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "यह न केवल डिंपल यादव, बल्कि देश की सभी महिलाओं का अपमान है।" उन्होंने इस पर सपा और अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। प्रदर्शन में कई महिला सांसदों ने हिस्सा लिया।

    क्‍या बोलीं ड‍िंपल यादव?

    वहीं, डिंपल यादव ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है। यह अच्छी बात है कि एफआइआर दर्ज हुई है।" दूसरी ओर, मौलाना साजिद रशीदी ने अपने बयान पर कायम रहते हुए सफाई दी है कि उनकी टिप्पणी इस्लामिक मान्यताओं के आधार पर थी। उन्होंने कहा, "मैंने कोई अपमानजनक बात नहीं की। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है कि मस्जिद में सिर ढकना चाहिए।" हालांकि, उनकी इस सफाई ने विवाद को और हवा दी।

    यह भी पढ़ें- Maulana Sajid Rashidi: सांसद डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में केस