Maulana Sajid Rashidi: सांसद डिंपल यादव को लेकर विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में केस
Maulana Sajid Rashidi समाजवादी पार्टी से जुड़े प्रवेश यादव ने बताया कि वहां समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर देखा कि मौलाना साजिद ने सार्वजनिक मंच पर डिंपल यादव पर आपत्तिजनक अभद्र भड़काऊ व स्त्री विरोध टिप्पणी की गई है। जिससे एक महिला के व्यक्तित्व को ठेस पहुंची है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी को लेकर विवादित बयान देने वाले के मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज होने के बाद उनका विरोध काफी तेज हो गया है। महिला संगठनों के साथ ही मानसून सत्र में एनडीए के साथ अन्य दलों के सांसदों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाना में केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गोमतीनगर विकल्प खंड के प्रवेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रवेश यादव ने बताया कि वहां समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर देखा कि मौलाना साजिद ने सार्वजनिक मंच पर डिंपल यादव पर आपत्तिजनक अभद्र भड़काऊ व स्त्री विरोध टिप्पणी की गई है। जिससे एक महिला के व्यक्तित्व को ठेस पहुंची है। साथ ही लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा बीएनएस 79,196,197,299,352,353 व आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।
मौलाना साजिद रशीदी
मौलाना साजिद रशीदी भारत में मस्जिदों के इमामों के संगठन ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वह अकसर अपने धार्मिक और सामाजिक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। मौलाना साजिद रशीदी धार्मिक रूप से प्रभावशाली, लेकिन विवादास्पद व्यक्ति हैं। उनके बयान अक्सर धार्मिक और राजनीतिक बहस को जन्म देते हैं।
यह भी पढ़ें- Dimple Yadav को मिला BJP का सपोर्ट तो NDA नेताओं को दे दी ये नसीहत, मौलाना रशीदी की टिप्पणी पर छिड़ा विवाद
उनके कई बयानों पर विवाद हो चुके हैं। धार्मिक विद्वान होने के नाते उनको टीवी पर डिबेट्स में बुलाया जाता है। उनके बयान धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर फोकस होते हैं।
मौलाना एक ऐसे धार्मिक नेता के रूप में जाने जाते हैं, जो मुस्लिम समुदाय को मुख्यधारा में लाने की बात करते हैं, लेकिन उनके कुछ बयानों ने हिंदू-मुस्लिम तनाव को भी बढ़ावा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।