पहलगाम हमले पर पी चिदंबरम के बयान पर शुभम के पिता और पत्नी के निकले आंसू, बोले- ये राष्ट्रनीति की हत्या
पहलगाम अटैक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बयान पर हंगामा मचा हुआ है। हर तरफ उनकी आलोचना की जा रही है। ऐसे में पहलगाम हमले में बलिदान हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता और पत्नी ने नाराजगी जताई है। इस बयान पर बात करते हुए वे रो पड़े।

शैलेंद्र त्रिपाठी, जागरण, महाराजपुर। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। घटना के बाद बेकसूर लोगों की निर्मम व नृशंस हत्या के बाद हर एक हिंदुस्तानी का खून खौल उठा था। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की सेनाओं ने पाकिस्तान के द्वारा पोषित व समर्थित आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद कर आतंक की जड़ों को हिला कर रख दिया था। लगभग तीन माह बाद आज सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम द्वारा की गई टिप्पड़ी को सुनकर आतंकी हमले में अपने बेटे शुभम द्विवेदी को खोने वाला कानपुर के महाराजपुर का द्विवेदी परिवार बेहद गुस्से से भरा है।
पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि पी चिदंबरम ने जो बयान दिया है वो घृणित है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। जिन्होंने अपना बेटा और पति, पिता खोया, उस गम में जी रहे परिवार को इस तरह की बातों ने और दुखी कर दिया है। ये राजनीति की नहीं बल्कि राष्ट्रनीति की हत्या है।
महाराजपुर के हाथीपुर निवासी संजय द्विवेदी ने बताया कि घटना के बाद शायद ही किसी को संदेह रहा होगा कि ये क्रूर आतंकी घटना पाकिस्तान ने ही कराई है। जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई। लेकिन आज कांग्रेस के नेता ने ये कहकर जता दिया है कि कुछ लोग देश की गरिमा को तार - तार करने में लगे हैं। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि यदि इस घटना में मेरा अपना बेटा खोया है, उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी
वहीं शुभम की पत्नी एशान्या ने कहा, इस तरह के बयान देने से पहले उन देश के उन बेटों के बारे में सोचते जो आतंकवादी की गोली का शिकार हुए। आज भी वह दुख कम नहीं है। आज भी वह पल याद करके आंसू आ जाते हैं। बार-बार इस तरह की बयानबाजी देश के लिए ठीक नहीं है।
बीसीसीआइ तीन महीने में भूल गया पहलगाम हादसा: एशान्या
पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के मैच का कड़ा विरोध किया है। pic.twitter.com/UO9ow922zf
— Anurag shukla (@Aanuragshukla) July 28, 2025
भारत और पाकिस्तान मैच का करुंगी बायकाट: एशान्या
पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के मैच का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा, क्या पहलगाम आतंकी हमले को देश भूल गया है। मैं पूरी तरह से भारत और पाकिस्तान मैच का बायकाट करुंगी। बीसीसीआइ पाकिस्तान के साथ खड़ा है। मुझे ये नहीं पता था कि देश और बीसीसीआइ इतनी जल्दी इस घटना को भूल जाएगा। कैसे मैच के लिए सहमत हो गए। यह हमारी भावनाओं के साथ गलत कर रहे हैं। एक तरफ आपरेशन सिंदूर तो दूसरी तरफ मैच खेलना सही नहीं है। हम एक हिंदुस्तानी हैं। आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया और बीसीसीआइ मैच के लिए सहमत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।