Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव पास, फर्जी रक्तदान करने वाले सपा नेता पर एक्शन, मुजफ्फरनगर में पैंट उतारने के मामले में नया मोड़

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:59 PM (IST)

    आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिनमें एक्सप्रेस वे विकास योजनाएं रोजगार और शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं। अयोध ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में 6 बजे तक 6 बड़ी खबरें

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, विकास योजनाओं, रोजगार व शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गाजीपुर में बीते दिनों अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर फर्जी रक्तदान करने वाले कार्यकर्ता को सपा ने पद मुक्त कर दिया है। मुजफ्फरनगर में पंडित ढाबे के मामले में नया खुलासा हुआ है। 

    इटावा सफारी पार्क में जल्द ही शेरों के साथ टाइगर (बाघ) के भी दीदार हो सकेंगे। सफारी पार्क प्रबंधन ने टाइगर सफारी बनाने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। पढ़ें उत्तर प्रदेश में 6 बजे तक 6 बड़ी खबरें एक नजर में… 

    Yogi Cabinet Decision: यूपी के लोगों को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात, लखनऊ सहित इन 6 जिलों को मिलेगा बड़ा फायदा

    लखनऊ से कानपुर के बीच यात्रा अब और आसान होगी क्योंकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। यह नया छह लेन का एक्सप्रेसवे लगभग 50 किलोमीटर का होगा और लखनऊ-आगरा-कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी-गाजीपुर के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा। इस परियोजना से यातायात का विभाजन होगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...

    UP Cabinet Decision: यूपी के इस जिले को सीएम योगी ने दिया तोहफा, आठ एकड़ जमीन पर बनेगा एनएसजी का हब

    अयोध्या में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का हब स्थापित करने का रास्ता खुल गया है। कैबिनेट ने छावनी क्षेत्र में आठ एकड़ भूमि गृह विभाग को 99 वर्ष की लीज पर देने की स्वीकृति दी है। यह फैसला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए लिया गया है। एनएसजी हब में जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

    हाथ में कड़ा पहनकर तजम्‍मुल बना था 'गोपाल', मुजफ्फरनगर में ढाबे पर पैंट उतारने का आरोप लगाने वाले ने खुद खोले राज

    मुजफ्फरनगर में स्वामी यशवीर द्वारा चलाए गए पहचान उजागर अभियान के दौरान पेंट उतारने का आरोप लगाने वाले कर्मचारी का असली नाम तजम्मुल निकला। होटल संचालक सनव्वर ने उसे गोपाल नाम दिया और हाथ में कड़ा पहनाया ताकि वह खुद को पंडितजी का बेटा बता सके। तजम्मुल ने धागा बांधने से मना कर दिया था। स्वामी यशवीर ने पुलिस से सनव्वर और अन्य आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर...

    अखिलेश यादव के जन्मदिन पर फर्जी रक्तदान करने वाले नेता पर सपा का एक्शन, पद से हटाया

    गाजीपुर में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाया। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव राजेश का रक्तदान का ढोंग करते हुए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में वह रक्तदान करते नहीं बल्कि सिर्फ फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। सपा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अक्षय यादव राजेश को पदमुक्त कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

    UP Tourism: शेरों के साथ बाघों का भी होगा दीदार, लायन पार्क में टाइगर सफारी बनाने की हो रही है तैयारी

    इटावा सफारी पार्क में अब शेरों के साथ बाघों का दीदार भी होगा। टाइगर सफारी विकसित करने के प्रस्ताव को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मंजूरी मिल चुकी है बस राज्य सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। 50 हेक्टेयर क्षेत्र में टाइगर सफारी का काम शुरू किया जाएगा। सफारी में शेर तेंदुआ भालू हिरण पहले से ही मौजूद हैं। टाइगर सफारी शुरू होने से पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...

    किसानों के लिए खबर! चीन ने रोकी डीएपी की आपूर्ति, अपनाने होंगे तरल उर्वरक, नैनो डीएपी की बढ़ रही है मांग

    चीन द्वारा डीएपी आपूर्ति रोकने से किसानों के लिए चुनौती बढ़ गई है। बिजनौर जिले में डीएपी की भारी खपत होती है पर अब तरल डीएपी और नैनो डीएपी का उत्पादन देश में ही हो रहा है। सरकार किसानों को नैनो डीएपी के प्रति जागरूक कर रही है जो कि दानेदार डीएपी से सस्ता और अधिक लाभकारी है। किसान नैनो उर्वरकों का प्रयोग कर पैसे बचा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...