हाथ में कड़ा पहनकर तजम्मुल बना था 'गोपाल', मुजफ्फरनगर में ढाबे पर पैंट उतारने का आरोप लगाने वाले ने खुद खोले राज
मुजफ्फरनगर में स्वामी यशवीर द्वारा चलाए गए पहचान उजागर अभियान के दौरान पेंट उतारने का आरोप लगाने वाले कर्मचारी का असली नाम तजम्मुल निकला। होटल संचालक सनव्वर ने उसे गोपाल नाम दिया और हाथ में कड़ा पहनाया ताकि वह खुद को पंडितजी का बेटा बता सके। तजम्मुल ने धागा बांधने से मना कर दिया था। स्वामी यशवीर ने पुलिस से सनव्वर और अन्य आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। स्वामी यशवीर द्वारा चलाए गए पहचान उजागर अभियान के दौरान पैंट उतारने के प्रयास का आरोप लगाने वाले कर्मचारी के बारे में नया राजफाश हुआ है। उसने पहले अपना नाम गोपाल बताया था, लेकिन यह सही नहीं है। क्योंकि उसका असली नाम तजम्मुल है। खुद तजम्मुल ने बताया है कि होटल संचालन करने वाले सनव्वर ने पहचान छिपाने के लिए उसका नाम गोपाल रखा, हाथ में कड़ा पहनाया था और कहा कि यह पंडितजी का बेटा है। वह हाथ में धागा (कलावा) भी बांधने को कह रहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था।
बता दें कि गत 28 जून को बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के महंत स्वामी यशवीर और उनके समर्थकों ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पहचान उजागर अभियान चलाया था। होटल एवं ढाबों पर भगवा झंडे तथा भगवान वराह के चित्र लगवाए थे। इसी दौरान नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के बाईपास स्थित पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय के संचालक का नाम सनव्वर बताया गया था।
यहां पर दो क्यूआर कोड लगे थे, जिनमें एक हिंदू महिला और दूसरा मुस्लिम महिला के नाम से था। वहीं, इस होटल पर काम करने वाले कर्मचारी ने अपना नाम गोपाल बताते हुए आरोप लगाया था कि जबरन उसकी पेंट उतरवाने का प्रयास किया गया। इसके चलते नई मंडी कोतवाली पुलिस ने स्वामी यशवीर से जुड़े छह समर्थकों को नोटिस भेज तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था।
पूर्व में ही स्वामी यशवीर ने कहा था कि पैंट उतारने का आरोप लगाने वाला कर्मचारी हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है। उसका नाम तजम्मुल है और गांव बझेड़ी का रहने वाला है। गुरुवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में उसने सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि एक महीना पहले ही वह पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय पर नौकरी करने आया। होटल संचालन करने वाले सनव्वर ने उसका नाम गोपाल रखा और हाथ में कड़ा पहनाया। सनव्वर ने उससे कहा था कि जब कोई ग्राहक या अन्य लोग पूछें तो कहना कि पंडितजी का बेटा हूं।
सनव्वर समेत अन्य पर कार्रवाई की मांग
उधर, स्वामी यशवीर का कहना है कि जानबूझकर तजम्मुल की पहचान छिपाई गई, उसे कड़ा पहनाया गया, नाम बदला गया और पंडितजी का बेटा बताया गया, पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और सनव्वर समेत अन्य सभी आरोपितों पर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि फिर कोई व्यक्ति पहचान छिपाने की हिम्मत न कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।