अखिलेश यादव के जन्मदिन पर फर्जी रक्तदान करने वाले नेता पर सपा का एक्शन, पद से हटाया
गाजीपुर में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाया। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव राजेश का रक्तदान का ढोंग कर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पूर्व सीएम अखिलेश यादव का एक जुलाई का जन्मदिन था। इस मौके पर राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल में सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और खूब फोटो भी खिंचवाए।
इसमें समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव राजेश का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, इसमें साफ दिख रहा है कि वह रक्तदान का ढोंग करते हुए सिर्फ फोटो खिंचवा रहे हैं।
मजे की बात तो यह है कि इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव भी थे और वह रक्तदान का ढोंग करते हुए ली जा तस्वीर में भी वह हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद सपा ने संज्ञान लिया और युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि ने तत्काल अक्षय यादव राजेश को पदमुक्त कर दिया। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद नाराज जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बाद में अक्षय यादव से रक्तदान भी कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।