Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: कानपुर में CMO कुर्सी पर व‍िवाद, छांगुर पर एक्‍शन और सपा से निकाले गए 3 व‍िधायकों पर विधानसभा का फैसला

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी खबरों की सीरीज में आज बात करेंगे कानपुर के सीएमओ की कुर्सी को लेकर चल रहे व‍िवाद की जो अभी चल बरकरार है। समाजवादी पार्टी से 23 जून को निकाले गए मनोज कुमार पाण्डेय राकेश प्रताप सिंह व अभय सिंह को विधानसभा सचिवालय ने भी असम्बद्ध कर दिया है।

    Hero Image
    शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी खबरें।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम 6 बजे उत्तर प्रदेश की 6 बड़ी खबरों की सीरीज में आज बात करेंगे कानपुर के सीएमओ की कुर्सी को लेकर चल रहे व‍िवाद की, जो अभी भी बरकरार है। समाजवादी पार्टी से 23 जून को निकाले गए मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह व अभय सिंह को विधानसभा सचिवालय ने भी असम्बद्ध कर दिया है। हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर एटीएस की गिरफ्त में है। छांगुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस करने के साथ उसके करीबियों की संपत्तियों पर भी एटीएस की निगाह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमओ कार्यालय में दूसरे दिन भी डटे डॉ. हरिदत्त नेमी, आते ही लगवाई नेम प्लेट

    कानपुर में सीएमओ की कुर्सी को लेकर चल रहा विवाद भी दूसरे दिन जस का तस बना रहा। हाई कोर्ट का स्टे लेकर बुधवार को कानपुर सीएमओ की कुर्सी पर काबिज हुए डा. हरिदत्त नेमी ने गुरुवार को भी सीएमओ कार्यालय सबसे पहल पहुंचकर सीएमओ की कुर्सी पर बैठकर काम काज शुरू कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    सपा से निकाले गए विधायक मनोज पांडेय, राकेश प्रताप व अभय सिंह विधानसभा से भी असंबद्ध

    समाजवादी पार्टी से 23 जून को निकाले गए मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह व अभय सिंह को विधानसभा सचिवालय ने भी असम्बद्ध कर दिया है। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने इसका पत्र जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    बलरामपुर में खंगाली जा रहीं छांगुर के करीबियों की संपत्तियां

    हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाले गिरोह का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर एटीएस की गिरफ्त में है। करोड़ों की संपत्तियों के मालिक जलालुद्दीन के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई जारी है। छांगुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस करने के साथ उसके करीबियों की संपत्तियों पर भी एटीएस की निगाह है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    सारनाथ को विश्व धरोहर की स्थायी सूची में शामिल कराने की तैयारी

    पर्यटन विभाग ने वाराणसी में स्थित प्रमुख बौद्ध धर्म स्थल सारनाथ को विश्व धरोहर घोषित कराने की तैयारी शुरू कर दी है। यूनेस्को की विश्व धरोहर की स्थायी सूची में अभी तक उत्तर प्रदेश में स्थित ताजमहल, आगरा का किला व फतेहपुर सीकरी को ही शामिल किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    तीन मासूमों की हत्या करने वाली मां को फांसी की सजा, प्रेमी को उम्रकैद

    औरेया में तीन मासूमों को सेगुर नदी में डूबोकर मारने के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय के न्यायाधीश सैफ अहमद ने मां को फांसी और प्रेमी को उम्रकैद फांसी की सजा सुनाई। साथ ही, दोनों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर दो-दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

    15 हजार रुपये र‍िश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया यूपी पुल‍िस का दारोगा

    झांसी से 60 किलोमीटर दूर मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा विनीत कुमार को को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर ल‍िया। दारोगा ने एक मुदकमे में धारा बढ़ाने के नाम पर पैसा मांगा था, जिसकी पेशगी के तौर पर 15 हजार ले रहा था। दारोगा को हिरासत में लेकर टीम झांसी आई और पूछताछ शुरू कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...