15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया यूपी पुलिस का दारोगा, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
झांसी के मऊरानीपुर में एंटी करप्शन टीम ने दारोगा विनीत कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दारोगा ने एक मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर दारोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया और उसे झांसी मुख्यालय ले गई जहाँ उससे पूछताछ जारी है।

जागरण संवाददाता, मऊरानीपुर (झांसी)। झांसी से 60 किलोमीटर दूर मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा विनीत कुमार को को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा ने एक मुदकमे में धारा बढ़ाने के नाम पर पैसा मांगा था, जिसकी पेशगी के तौर पर 15 हजार ले रहा था। दारोगा को हिरासत में लेकर टीम झांसी आई और पूछताछ शुरू कर दी।
बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा विनीत कुमार, ग्राम मेलोनी निवासी अखिलेश कुमार से दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर पैसा मांग रहे थे। अखिलेश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम कर दी, जिसके बाद दारोगा को पकड़ने का जाल बिछाया गया।
एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
एंटी करप्शन की टीम मऊरानीपुर पहुंची और पीड़ित को कैमिकल लगे नोट देकर दारोगा से मिलने भेज दिया। अंबेडकर चौराहे पर जैसे ही पीड़ित ने दारोगा को 15 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी जाल बिछाए खड़ी टीम ने उसे दबोच लिया और झांसी मुख्यालय ले आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।