Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें: गाजियाबाद में अवैध दूतावास, गोरखपुर में योगी ने किया रुद्राभिषेक, 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:58 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में आज की 6 बड़ी खबरें गाजियाबाद में अवैध दूतावास का पर्दाफाश हुआ जहाँ सेबोर्गा जैसे देशों के दूतावास चल रहे थे। लखनऊ में मानसून की सुस्ती से गर्मी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में रुद्राभिषेक किया। पढ़ें 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें...

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 बड़ी खबरें

    डिजिटल डेस्क। गाजियाबाद में एसटीएफ ने एक मकान पर छापा मारकर अवैध दूतावास का पर्दाफाश किया है, जहां सेबोर्गा और वेस्ट आर्टिका जैसे देशों के दूतावास संचालित हो रहे थे। इसके अलावा, लखनऊ में मानसून की सुस्ती के कारण उमस भरी गर्मी बढ़ गई है, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष मिशन के दौरान विज्ञान प्रयोगों के अपने अनुभव साझा किए। वहीं, कानपुर, मेरठ और आगरा समेत 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिस पर एटीएस जांच कर रही है।

    पढ़ें उत्तर प्रदेश में आज शाम 6 बजे तक की 6 बड़ी खबरें…

    गाजियाबाद की कोठी में चल रहा था कई देशों का अवैध दूतावास, STF ने छापा मारकर फर्जी राजदूत पकड़ा

    गाजियाबाद में एसटीएफ ने एक मकान पर छापा मारकर अवैध दूतावास का पर्दाफाश किया है। यहां सेबोर्गा और वेस्ट आर्टिका जैसे कई देशों के दूतावास संचालित हो रहे थे। हर्षवर्धन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर…

    UP Weather Today: लखनऊ समेत आसपास के जिलों में मानसून सुस्त, 25 जुलाई के बाद हो सकती है बारिश

    लखनऊ में मानसून की सुस्ती के कारण उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप ने तापमान बढ़ा दिया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कमजोर पड़ने से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। 25 जुलाई के बाद हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर…

    सीएम योगी ने मानसरोवर मंदिर में किया रुद्राभिषेक, लोक मंगल की कामना की

    गोरखपुर में सावन शिवरात्रि के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। पढ़ें पूरी खबर… 

    शुभांशु शुक्ला ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस, कहा- माइक्रोग्रैविटी के कारण साधारण से प्रयोग भी हो जाते हैं जटिल

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष मिशन के दौरान विज्ञान प्रयोगों के अपने अद्भुत अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि माइक्रोग्रैविटी के कारण साधारण प्रयोग भी जटिल हो जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

    कानपुर-मेरठ समेत देश के 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एटीएस हुई एक्टिव

    कानपुर मेरठ आगरा समेत 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है। धमकी में स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई है। एटीएस सक्रिय हो गई है और स्कूलों से जानकारी जुटा रही है। केशव नगर स्थित गुमोहर पब्लिक स्कूल समेत किदवई नगर और रेलबाजार क्षेत्र के स्कूलों को धमकी मिली है। पढ़ें पूरी खबर…

    UP Crime News: हरदोई में किसान की गला रेत कर हत्या, सुबह दरवाजे पर मिला शव, गांव में सनसनी का माहौल

    हरदोई में एक अकेले किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। राजकुमार सिंह नामक किसान अपने घर में अकेले रहते थे। बुधवार सुबह उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ जिससे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। मृतक के भाई जो नोएडा में रहते हैं को सूचित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…