कानपुर-मेरठ समेत देश के 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एटीएस हुई एक्टिव
कानपुर मेरठ आगरा समेत 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है। धमकी में स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई है। एटीएस सक्रिय हो गई है और स्कूलों से जानकारी जुटा रही है। केशव नगर स्थित गुमोहर पब्लिक स्कूल समेत किदवई नगर और रेलबाजार क्षेत्र के स्कूलों को धमकी मिली है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर, मेरठ, आगरा समेत देश के150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। जिसमें लिखा तहस कि हम आपको यह सूचना दे रहे हैं कि स्कूल परिसर भवन में कई बम छिपाकर रखे गए हैं।
विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है। इसमें आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार दो नामों को लिखा गया था। इसके बाद एटीएस सक्रिय हो गई और स्कूल प्रबंधन से जानकारी जुटाना शुरू किया। इससे पहले भी कई स्कूलों को ईमेल से ही धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन पुलिस आरोपितों को तलाश नहीं सकी।
केशवनगर स्थित गुमोहर पब्लिक स्कूल, किदवई नगर के ब्लाक के सेंट थामस इंटर कालेज और रेलबाजार क्षेत्र के डान बास्को स्कूल को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से स्कूल प्रबंधन में खलबली मच गई।
लेकिन संचालक व प्रबंधकों ने पहले मामले को इसलिए छिपाया कि बच्चों के अभिभावक परेशान न हो जाएं, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसी धमकियां देशभर के मेरठ, आगरा, कानपुर समेत 150 जिलों के स्कूलों को दो गई।
इसके बाद एटीएस सक्रिय हुई। शहर में एटीएस की टीम ने तीनों स्कूलों के प्रबंधन से जानकारी जुटानी शुरू कर दी। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी मिली वहां से जानकारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।