उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें: छांगुर पर जांच एजेंसियों का कसता शिकंजा, मुजफ्फरनगर में 50 हजार का बदमाश मुठभेड़ में ढेर
उत्तर प्रदेश- 6 बजे 6 खबरें में आज.. छांगुर और उसके करीबियों पर जांच एजेंसियों पर शिकंजा कस रहा है सहयोगी नीतू पर के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी है इसके अलावा मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर हो गया। साथ ही बात होगी जिसके तार केरल में चल रहे मतांतरण गैंग से है। इसके अलावा सावन का पहला दिन और कांवड़ की तैयारियां।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें कुछ इस प्रकार हैं...
छांगुर का आतंक अभी तक कम नहीं, घर वापसी करने वालों को मिल रही धमकी
पत्रकार वार्ता के दौरान राय ने सोमवार कहा कि पुलिस अगर गंभीर हो जाए तो छांगुर के साथ कभी रहने वाले नरेंद्र मिश्र को कचहरी में उसके गुर्गे धमकाते नहीं। लखनऊ की पीड़िता को उसके पूर्व पति के गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर की खास नीतू पर शिकंजा कसा
नीतू उर्फ नसरीन की उतरौला के मधपुर गांव में बनी कोठी की दीवार पर वसूली की नोटिस चस्पा कर दी गई है। तहसीलदार सत्यपाल प्रजाति ने बताया कि क्षतिपूर्ति के रूप में 46200 रुपये और निष्पादन व्यय के रूप में 809198 रुपये मिलाकर कुल 855398 रुपये की वसूली की जाएगी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
मुजफ्फरनगर में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
मुजफ्फरनगर में बिजोपुरा चौराहे के पास एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान मारा गया। शाहरुख जो खालापार मुजफ्फरनगर का निवासी था पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसके पास से एक कार और पिस्टल बरामद की है। शाहरुख पठान पर लूट और हत्या के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
केरल में ‘जेहादी’ बनाने की कोशिश में एक और गिरफ्तार
प्रयागराज में केरल फाइल्स जैसी घटना में फूलपुर की एक दलित किशोरी को मतांतरण कराकर जिहादी बनाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने दरकशा बानो और उसके सहयोगी कैफ को गिरफ्तार किया है। दरकशा गरीब लड़कियों को पैसे का लालच देकर मतांतरण कराती है और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। किशोरी को दिल्ली और फिर केरल ले जाया गया जहाँ मतांतरण का दबाव बनाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
एटा-आगरा रूट कांवड़ यात्रा के चलते डायवर्ट, 77 KM बढ़ी दूरी; यात्रियों पर बढ़ा किराये का बोझ
कांवड़ यात्रा के कारण एटा से आगरा जाने वाले यात्रियों को अब 77 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। मार्ग परिवर्तन से रोडवेज बसों का रूट बदल गया है जिससे किराया भी बढ़ गया है। शनिवार से सोमवार तक बसें कुरावली होकर जाएंगी जबकि मंगलवार से शुक्रवार तक नगरिया मोड़ से। प्रशासन ने सुरक्षा और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
सावन का पहला सोमवार: ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से गूंज उठा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम
काशी में सावन के पहले सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शहर के प्रवेश मार्गों पर बोल-बम का उद्घोष करते कांवड़िये श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। हर-हर महादेव के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है। यादव बंधुओं ने नौ शिवालयों में गंगाभिषेक किया। यातायात और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।