Changur Gang: छांगुर का आतंक अभी तक कम नहीं, घर वापसी करने वालों को मिल रही धमकी, नहीं सुधरोगे तो जिंदा दफना दिए जाओगे
Terror of Jalaluddin Alias Changur Gang पत्रकार वार्ता के दौरान राय ने सोमवार कहा कि पुलिस अगर गंभीर हो जाए तो छांगुर के साथ कभी रहने वाले नरेंद्र मिश्र को कचहरी में उसके गुर्गे धमकाते नहीं। लखनऊ की पीड़िता को उसके पूर्व पति के गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : हिंदू युवतियों को प्रेम के जाल में फंसाकर मतांतरण कराने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर एटीएस की रिमांड पर है, लेकिन अभी उसका आतंक कम नहीं हुआ है।
तीन जुलाई को लखनऊ में घर वापसी करने वालों के पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं। किसी को कचहरी में रोककर धमकी दी जा रही है, तो किसी के घर में दबंग घुसकर बुरा हश्र करने की धमकी दे रहे हैं।
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने सोमवार को आरोप लगाया कि धमकियों की लगातार शिकायत होने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पत्रकार वार्ता के दौरान राय ने सोमवार कहा कि पुलिस अगर गंभीर हो जाए तो छांगुर के साथ कभी रहने वाले नरेंद्र मिश्र को कचहरी में उसके गुर्गे धमकाते नहीं।
लखनऊ की पीड़िता को उसके पूर्व पति के गुर्गों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। यही नहीं कभी कर्नाटक में रहने वाली महिला अब सहारनपुर में रह रही हैं, उसके पास दुबई से अंतरराष्ट्रीय कॉल के जरिए धमकी आ रही है।
गोपाल राय ने बताया कि उन्हें भी धमकियां मिली हैं, लेकिन जो कार्रवाई होनी चाहिए। अभी तक नहीं हुई। वहीं धमकी दी जा रही है कि नहीं सुधरोगे तो जिंदा दफना दिए जाओगे। गोपाल राय ने कहा कि घर वापसी करने वाले 11 लोगों में से छह को दबंगों से जान से मारने की धमकी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि छांगुर के साथ रहने वालों पर एसटीएफ, एटीएस व स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए। घर वापसी करने वाले आज दहशत में है। वह न रात में सो पा रहे हैं और न सही से भोजन कर रहे हैं। छांगुर के गुर्गे जीने नहीं दे रहे हैं। पुलिस को ऐसे लोगों पर तत्काल एक्शन लेना होगा।
तीन जुलाई को घर वापसी करने वाली युवती ने आरोप लगाया कि उन्हें व उनके भाई को औरैया में अजीतमल के बाबरपुर के घर में घुसकर रियाज अहमद, हंजला और शिबू जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उसने पिता अरविंद व मां ज्योति को झूठे केस में फंसाए जाने का आरोप भी लगाया। बलरामपुर के हरजीत कश्यप को दबंग सड़कों पर रोककर धमकी दे रहे हैं कि नहीं सुधरोगे तो जिंदा दफना देंगे। अक्सर गाली-गलौज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Jalaluddin alias Changur : मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस, उगलवाएगी राज
सूफी संत बनकर ठगने वाले छांगुर के साथ कभी रहने वाले नरेंद्र मिश्रा अब जान की दुहाई मांग रहे हैं। राजधानी के विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता में नरेंद्र ने आरोप लगाया कि छांगुर के गुर्गे कचहरी में धमका रहे हैं। पहले मतांतरण के लिए पंद्रह से सोलह लाख रुपये का ऑफर देने वाले अब तो छांगुर की कोठी में बनी कब्र में दफनाने की धमकी दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।