Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Changur Gang Victim : मीडिया के सामने आई छांगुर के चंगुल से छूटी युवती, बोली- उसके गुर्गे कोर्ट पहुंचने पर दे रहे जान से मारने की धमकी

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:29 PM (IST)

    Religion Conversion Gang Victim Woman युवती ने बताया कि वह लखनऊ में एफआईआर लिखाने गई थी। एटीएस ने मामला दर्ज किया। उसका बयान भी कोर्ट में हो चुका है लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। पीड़िता ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि छांगुर जब वीडियो कॉल करता था तो वह भारत को इस्लामी मुल्क बनाने की बातें कहता था।

    Hero Image
    मीडिया के सामने आई छांगुर के चंगुल से छूटी युवती

    डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ : ‍उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्त में आए बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के खतरनाक इरादों की कलई रोज खुलती जा रही है। मतांतरण कर विदेशी फंडिंग जुटाने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर समेत चार लोग आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की गिरफ्त में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी फंड की मदद से हिंदू युवतियों का मतांतरण करने वाले छांगुर के गिरोह से छूटकर आई एक पीड़ित ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। इस युवती ने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यक्रम में बीती तीन जुलाई को हिंदू धर्म में वापसी की और उसी दौरान जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का नाम सामने आया था।

    छांगुर के चंगुल से किसी तरह छूट कर तीन महीने बाद भागकर अपने घर पहुंची

    विश्व हिंदू रक्षा परिषद के बैनर तले हिंदू धर्म में वापसी कराने के साथ एक दर्जन लोगों का गोमती नगर के डिगडिगा गांव के शिव भोला मंदिर में रीति रिवाज के साथ शुद्धीकरण भी कराया गया। इसी में औरैया की युवती भी थी। उसने सोमवार को मीडिया से कहा कि मैं फतेहपुर के बिंदकी में छांगुर के चंगुल से किसी तरह छूट कर तीन महीने बाद भागकर अपने घर पहुंची।

    भारत को इस्लामी मुल्क बनाने की बातें कहता

    युवती ने बताया कि वह लखनऊ में एफआईआर लिखाने गई थी। एटीएस ने मामला दर्ज किया। उसका बयान भी कोर्ट में हो चुका है, लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है। पीड़िता ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि छांगुर जब वीडियो कॉल करता था तो वह भारत को इस्लामी मुल्क बनाने की बातें कहता था।

    पिता को दूसरी लड़कियों और मेरे अश्लील वीडियो दिखाए

    उसने बताया कि मिराज नाम का एक व्यक्ति मेरे घर पहुंचा और मेरे पिता को दूसरी लड़कियों और मेरे अश्लील वीडियो दिखाए। मेरे पिता ने उसे वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने मेरे पिता से कहा कि अगर मेरे पिता छोटी बेटी की शादी उससे करने को तैयार हो जाएं, तो वह वीडियो डिलीट कर देगा। मेरे पिता ने उसे रॉड से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेरे पिता ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    बयान देने के बाद से धमकियां बढ़ गईं

    युवती ने बताया किमिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से था। उसके परिवार के सदस्य कई अन्य मुसलमानों के साथ आते हैं और मेरे भाई और मुझे अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। विश्व हिंदू परिषद को बयान देने के बाद से धमकियां बढ़ गई हैं। मेरे माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है। अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड किया गया होता, तो उसका पर्दाफाश हो जाता।

    यह भी पढ़ें- Religion Conversion Gang : दुबई में नीतू से नसरीन बनी थी छांगुर की खास, अभिलेखों में नहीं बदला नाम

    मेराज अंसारी युवती से रुद्र शर्मा बनकर मिला

    औरैया की युवती ने मीडिया के सामने आकर कहा कि छांगुर के शागिर्दों में से एक मेराज ने अपने भाइयों की शादी हिंदू लड़कियों से कराई है। मेराज अंसारी औरैया की इस युवती से रुद्र शर्मा बनकर मिला था। जब युवती को हकीकत पता चली तो उसने मुस्लिम धर्म अपनाने से इन्कार कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Jalaluddin alias Changur : मतांतरण के मास्‍टरमाइंड पर कसा शिकंजा, छांगुर से पीड़‍ित सैकड़ों लड़क‍ियों की तलाश तेज

    वीडियो कॉल के माध्यम से जबरन मतांतरण

    इसके बाद मेराज ने कानपुर ले जाकर स्वयं और पिता रियाज, भाई उमर के साथ उसका शारीरिक शोषण किया। छांगुर से वीडियो कॉल के माध्यम से जबरन मतांतरण भी करा दिया। मेराज के सगे व चचेरे भाइयों उमर, राजा उर्फ डॉक्टर अबू सईद अंसारी व छांगुर के भतीजे सबरोज, रशीद, साले के बेटे शहाबुद्दीन व रमजान की भी शादियां हिंदू लड़कियों से करने की बात सामने आई है। छांगुर के जितने शागिर्द हैं, अधिसंख्य हिंदू लड़कियों से ही विवाह करते थे और मतातंरण करा देते थे।