Jalaluddin alias Changur : मतांतरण के मास्टरमाइंड पर कसा शिकंजा, छांगुर से पीड़ित सैकड़ों लड़कियों की तलाश तेज
Religion Conversion Gang Boss Jalaluddin alias Changur छांगुर के पास ऐसा भी रिकार्ड मिला है जिसमें हिंदू लड़कियों को बरगलाने वाले मुस्लिम लड़कों के नाम और उनको दिया गया पैसा दर्ज है। एटीएस के सामने रिकार्ड में प्राप्त लड़कों के साथ ही मतांतरण की शिकार लड़कियों को खोजने की चुनौती है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर : उत्तर प्रदेश एटीएस ने बरगलाकर हिंदू युवतियों का मतांतरण कराने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके साथियों पर शिकंजा कस दिया है। मतांतरण गिरोह का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर, उसकी मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन और नीतू का पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन एटीएस की गिरफ्त में हैं। अब इनके कारण मतांतरण को मजबूर सैकड़ों लड़कियों की तलाश की जाएगी, जिससे छांगुर गैंग के अन्य गुर्गों को भी पकड़ा जा सके। एटीएस नीतू को अभी तक बलरामपुर नहीं लाई है। एटीएस की श्रावस्ती यूनिट टीम शनिवार को उतरौला कोतवाली में तीन बजे आई है जो छांगुर को जमीन बेचने वालों से पूछताछ कर रही है।
एटीएस के पास छांगुर, नसरीन व जमालुद्दीन की सात दिन की रिमांड है। अब जांच एजेंसी का प्रयास उन सैकड़ों लड़कियों की तलाशने का है, जिनका मतांतरण किया गया। छांगुर ने तीन से चार हजार का मतांतरण कराया है, जिनमें सौ से अधिक लड़कियां हैं। छांगुर के पास ऐसा भी रिकार्ड मिला है, जिसमें हिंदू लड़कियों को बरगलाने वाले मुस्लिम लड़कों के नाम और उनको दिया गया पैसा दर्ज है। एटीएस के सामने रिकार्ड में प्राप्त लड़कों के साथ ही मतांतरण की शिकार लड़कियों को खोजने की चुनौती है। इसके साथ ही इन लड़कियों को गवाही के लिए तैयार करने जैसा कठिन काम भी एटीएस को करना होगा। अगर कुछ युवतियां तो सामने आती हैं, तो जांच का दायरा बढ़ता जाएगा।
लोगों के मन में पैदा करता था हिंदू धर्म के प्रति अविश्वास
छांगुर की शैक्षिक सभा में जाने वाले श्रावस्ती के दो व्यक्तियों ने बताया कि वह पहले लोगों के मन में हिंदू धर्म के प्रति अविश्वास पैदा करता था। वह अक्सर तीर्थयात्रा या मंदिरों से लौट रहे लोगों की दुर्घटना की कहानी बताकर कहता था कि भगवान अगर होते तो बचा लेते। वह धीरे-धीरे लोगों को इस्लाम में आने की सलाह देता था। एक ने बताया कि परिवार और समाज का डर होने के कारण लोगों को सलाह देता था कि किसी को शक न हो, इसलिए पहले चुपचाप पूजा-पाठ बंद करो, उसके बाद जब तुम ईमान वाले हो जाओगे तो अल्लाह तुम्हें अपनी हिफाजत में ले लेगा। मतांतरित होकर मुस्लिम बने लोग जब अपने ही समाज के लोगों के मन में अपने धर्म के प्रति अरुचि पैदा कर देते थे, तब छांगुर कलमा पढ़ाकर मतांतरण करता था। पड़ताल में इसी तरह के साक्ष्य मिले हैं, जिनमें नीतू कह रही है कि फलां लड़की पूजा कर रही है, भगवा धारण कर रही है तो छांगुर ने कहा कि काजल करो यानी मानसिक रूप से प्रभावित करो या दर्शन को लाओ यानी बाबा से मिलाओ।
छांगुर के शागिर्द ने पूरे परिवार में कराई हिंदू लड़कियों से शादी
मतांतरण कर विदेशी फंडिंग जुटाने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर समेत तीन आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की गिरफ्त में है। छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन से राज उगलवाने के लिए एटीएस ने दोनों को रिमांड पर लिया है। जांच का दायरा बढ़ने के साथ छांगुर के मतांतरण गिरोह के अन्य सदस्यों की भी कहानियां सामने आ रहे हैं। एटीएस की एफआइआर में शामिल की गई औरैया की एक लड़की ने बताया कि छांगुर के शागिर्दों में शामिल मेराज ने अपने भाइयों की शादी हिंदू लड़कियों से कराई है। इसमें उसके करीब रिश्तेदार भी शामिल है। औरैया की बेटी ने अपने साथ हुई घटना को भी बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।