Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: मुजफ्फरनगर में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, जीवा गैंग का शार्प शूटर था शाहरुख पठान

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 09:16 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर में बिजोपुरा चौराहे के पास एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान मारा गया। शाहरुख जो खालापार मुजफ्फरनगर का निवासी था पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसके पास से एक कार और पिस्टल बरामद की है। शाहरुख पठान पर लूट और हत्या के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

    Hero Image
    UP Police Encounter: मुजफ्फरनगर में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। बिजोपुरा चौराहे के पास एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर 50 हजार का इनामी शाहरुख पठान मारा गया। वह खालापार मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। उसके पास से कार व पिस्टल बरामद हुई है। बदमाश के विरुद्ध लूट व हत्या के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल में एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एसटीएफ की गोली लगने से शातिर बदमाश शाहरुख पठान पुत्र जरीफ निवासी खालापार मुजफ्फरनगर गम्भीर रुप से घायल हो गया, एसटीएफ ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने उसके पास से एक ब्रेजा कार, एक पिस्टल व दो रिवाल्वर व कई जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस भी बरामद किए है। आरोपित बदमाश 50 हजार का ईनामी था। जो संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था, जिसपर हत्या और रंगदारी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थे।