Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की किशोरी को केरल ले जाकर 'जेहादी' बनाने की कोशिश, मह‍िला सह‍ित दो ग‍िरफ्तार

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:56 PM (IST)

    प्रयागराज में केरल फाइल्स जैसी घटना में फूलपुर की एक दलित किशोरी को मतांतरण कराकर जिहादी बनाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने दरकशा बानो और उसके सहयोगी कैफ को गिरफ्तार किया है। दरकशा गरीब लड़कियों को पैसे का लालच देकर मतांतरण कराती है और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। किशोरी को दिल्ली और फिर केरल ले जाया गया जहाँ मतांतरण का दबाव बनाया गया।

    Hero Image
    किशोरी को केरल ले जाकर 'जेहादी' बनाने की कोशिश। -सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जिले में ‘केरला फाइल्स’ से मिलती-जुलती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गंगानगर के फूलपुर में रहने वाली एक अनुसूचित जाति कि किशोरी को केरल में ले जाकर मतांतरण कराने और जिहादी बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले में फूलपुर पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तिलहट गांव की दरकशा बानो, उसके सहयोगी कैफ को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती छानबीन में पता चला है कि दरकशा बानो का एक बड़ा संगठन है, जो गरीब परिवार की लड़कियों को पैसे का प्रलोभन देती है। इसके बाद उनका ब्रेनवाश करके मतांतरण कराती है। वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले संगठन के लिए काम करती है।

    अनुसूचित जाति की किशोरी के परिवार का आरोप है कि उसे भी पैसे का लालच दिया गया था। इसके बाद कैफ प्रयागराज जंक्शन तक बाइक से ले गया और रास्ते में अश्लील हरकत की। इसके बाद दरकशा पहले लड़की को लेकर पहले दिल्ली और फिर वहां से केरल पहुंची। वहां कुछ संदिग्ध लोगों से मिलवाया गया। इसके बाद मतांतरण करवाकर जिहाद के लिए दबाव बनाया। तब वह घबरा गई और वहां से भाग निकली।

    स्टेशन पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत देख पूछताछ की तो घटनाक्रम का पता चला। तब प्रयागराज पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि दरकशा कितने लड़कियों के साथ ऐसा कर चुकी है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मुकदमे में वांछित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी होने पर नए तथ्य सामने आ सकते हैं।