उत्तर प्रदेश 6 बजे 6 खबरें: योगी कैबिनेट में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मथुरा में बैंक-मैनेजर रिश्वत लेते अरेस्ट
उत्तर प्रदेश की 6 बजे की 6 खबरों में पढ़ें... योगी कैबिनेट के उन अहम प्रस्तावों के बारे में जिस पर मंगलवार को मुहर लगी। इसके अलावा शाहजहांपुर के लोगों का लंबा इंतजार भी आज इस बैठक के साथ खत्म हो गया वहां की स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय तो राजकीय दर्जा प्राप्त हो गया। साथ ही मारीशस के प्रधानमंत्री की वाराणसी-यात्रा की तैयारियों और बसपा की बैठक पर भी चर्चा करेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की 6 बजे की 6 खबरों में आज पढ़ें योगी कैबिनेट के उन अहम प्रस्तावों के बारे में जिस पर मंगलवार को मुहर लगी। इसके अलावा शाहजहांपुर के लोगों का लंबा इंतजार भी आज इस बैठक के साथ खत्म हो गया, वहां की स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय तो राजकीय दर्जा प्राप्त हो गया। इसके अलावा मारीशस के प्रधानमंत्री की वाराणसी यात्रा की तैयारियों और बसपा की मायावती की बैठक पर भी चर्चा करेंगे।
योगी कैबिनेट में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर
उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्सिंग सेवाओं को पारदर्शी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम लिमिटेड के गठन को मंजूरी दी है। यह निगम जेम पोर्टल के माध्यम से एजेंसियों का चयन करेगा जिससे कर्मचारियों को पूरा मानदेय और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। कर्मचारियों को 16 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे और ईपीएफ/ईएसआई का अंशदान सीधे उनके खाते में जाएगा। यह निर्णय रोजगार और सुशासन को बढ़ावा देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
यूपी को मिला एक और राज्य विश्वविद्यालय
शाहजहांपुर में जल्द ही एक नया राज्य विश्वविद्यालय स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय स्थापित होगा। मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट ने इसके लिए अपनी संपत्ति सरकार को दी है। ट्रस्ट के अंतर्गत चल रहे कॉलेज अब विश्वविद्यालय के अधीन होंगे। सरकार और ट्रस्ट के बीच एमओयू होगा और विश्वविद्यालय के संचालन के लिए एक अलग सोसाइटी बनाई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
वाराणसी आ रहे हैं मारीशस के प्रधानमंत्री
मारीशस के प्रधानमंत्री नवीन राम गुलाम 11 सितंबर को काशी दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर के भोजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात के खाने के मेजबान होंगे। गुलाम का एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा और वे सड़क मार्ग से ताज होटल जाएंगे जहां द्विपक्षीय वार्ता होगी। मोदी भी वार्ता में भाग लेंगे और लगभग ढाई घंटे काशी में रहेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
बसपा में फेरबदल के बाद मायावती ने बुलाई बड़ी बैठक
बसपा प्रमुख मायावती ने 7 सितंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाने के बाद संगठनात्मक बदलावों पर चर्चा होगी। बैठक में कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में बड़ी रैली करने की योजना बन सकती है। बसपा पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी है जिसके लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
प्रयागराज जंक्शन पर सीमांचल एक्सप्रेस में छापेमारी
प्रयागराज जंक्शन पर सीमांचल एक्सप्रेस में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। आरपीएफ जीआरपी चाइल्डलाइन और आस्था महिला एवं बाल विकास संस्थान की संयुक्त टीम ने 15 नाबालिग बच्चों व किशोरों को मानव तस्करों से छुड़ाया जिन्हें मदरसे में पढ़ाने के बहाने लुधियाना ले जाया जा रहा था। मुख्य ठेकेदार कुछ बच्चों के साथ भागने में सफल रहा। बच्चों को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
CBI की कार्रवाई से मथुरा में खलबली
सीबीआई ने यूको बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक और एक दलाल को लोन पास कराने के बदले दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उन्होंने एक फ्लोर मिल मालिक से एक करोड़ के लोन के बदले चार लाख की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाकर पहली किश्त लेते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से अन्य बैंकों में भी हड़कंप मच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।