CBI की कार्रवाई से मथुरा में खलबली, 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते यूको बैंक की मैनेजर व दलाल गिरफ्तार
सीबीआई ने यूको बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक और एक दलाल को लोन पास कराने के बदले दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उन्होंने एक फ्लोर मिल मालिक से एक करोड़ के लोन के बदले चार लाख की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाकर पहली किश्त लेते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से अन्य बैंकों में भी हड़कंप मच गया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। सीबीआई ने सोमवार शाम होली गेट स्थित यूको बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक और एक दलाल को लोन पास करने के बदले दो लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने एक फ्लोर मिल स्वामी की एक करोड़ रुपये की सीसी लिमिट पास की। लेकिन 90 लाख रुपये ही जारी किए।
शेष दस लाख के बदले दलाल के जरिए चार लाख रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने सीबीआई से शिकायत की। दो लाख की पहली किश्त लेते समय सीबीआई टीम ने दोनों को दबोच लिया। इस कार्रवाई से खलबली मच गई।
फ्लोर मिल मालिक का एक करोड़ का लोन पास किया, चार लाख मांगी थी रिश्वत
कृष्ण मुरारी शर्मा की हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के समीप राधारानी के नाम से फ्लोर मिल है। उन्होंने होली गेट स्थित यूको बैंक से फर्म के नाम एक करोड़ रुपये का लोन कराया था। आरोप है कि बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक गरिमा सिंह चौहान निवासी कानपुर ने लोन स्वीकृत कर सीसी लिमिट के नाम पर 90 लाख रुपये जारी किए थे, लेकिन शेष 10 लाख रुपये रोक लिए थे। फर्म मालिक कृष्ण कुमार के बेटे सोनू शर्मा कुछ दिन पहले शेष राशि जारी करने के लिए बैंक गए, तो वहां शाखा प्रमुख ने चार लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
पहली किश्त के रूप में दो लाख रुपये लेते सीबीआई ने दबोचा
हाईवे थाना क्षेत्र के गोपाल बाग निवासी दलाल मोहम्मद.आरिफ के माध्यम से कहा कि एक करोड़ रुपये के स्वीकृत ऋण पर चार प्रतिशत कमीशन के रूप में चार लाख रुपये देने होंगे। तभी शेष 10 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। फर्म मालिक ने इसकी शिकायत सीबीआइ गाजियाबाद को की। इसके बाद टीम ने जाल फैलाया। दो-दो लाख दो किश्तों में रुपये देना तय हुआ। टीम ने सोमवार शाम पांच बजे आरोपित की मांग के अनुसार रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर दो लाख रुपये सौंपे।
सीबीआई की कार्रवाई से बैंकों में खलबली
सीबीआई की सूचना के मुताबिक, जैसे ही वरिष्ठ प्रबंधक गरिमा सिंह ने दलाल मोहम्मद आरिफ के साथ मिलकर रिश्वत ली। सीबीआई ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने वरिष्ठ प्रबंधक और दलाल के हाथ केमिकल से धुलवाए और कार्रवाई शुरू कर दी। सीबीआई की कार्रवाई की सूचना मिलते ही अन्य बैंकों में भी अफरातफरी मच गई। देर शाम तक सीबीआई टीम यूको बैंक में कार्रवाई करने में जुटी रही। किसी को भी बैंक के अंदर और बाहर नहीं जाने दिया गया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सीबीआई ने हम लोगों को सूचना नहीं दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।