UP Police Update: यूपी के सभी पुलिसकर्मियों पर 1 नवंबर से लागू हो जाएगा ये नियम, डीजीपी ने जारी किया निर्देश
UP Police Update News - उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए नया नियम लागू कर दिया है। यह नियम आने वाली 1 नवंबर से लागू हो जाएगा। इसके लिए डीजीपी विजय कुमार ने निर्देश जारी किया है। साथ ही सभी पुलिस आयुक्त एसएसपी व अन्य अधिकारियों को निर्देशों का पालना कराने को कहा गया है।

राज्य ब्यूराे, लखनऊ। UP Police Update News - उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए नया नियम लागू कर दिया है। यह नियम आने वाली 1 नवंबर से लागू हो जाएगा। इसके लिए डीजीपी विजय कुमार ने निर्देश जारी किया है। साथ ही सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को निर्देशों का पालना कराने को कहा गया है।
डीजीपी विजय कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए हैं कि बदलते मौसम के अनुसार, गुरुवार रात को सभी पुलिसकर्मी सर्दी वाली वर्दी पहनें। उन्होंने पहली नवंबर से दिन और रात दोनों समय में सर्दी वाली वर्दी पहनने के निर्देश दिए हैं।
इस संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक एन रविंदर ने डीजीपी के आदेशों को लेकर सभी जिलों के पुलिस आयुक्तों व एसएसपी तथा अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: गैंगस्टर एक्ट केस में मुख्तार अंसारी दोषी करार, कोर्ट के आदेश को चुपचाप सुनता रहा माफिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।