Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को मदरसे में पढ़ने का दबाव बनाता था सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक, BSA ने किया निलंबित; यूपी के इस जिले का मामला

    By krishn pal singhEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 09:56 PM (IST)

    ग्राम प्रधान की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बढ़नी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहन कोली में तैनात प्रधानाध्यापक अब्द ...और पढ़ें

    Hero Image
    ग्राम प्रधान के शिकायत पर प्रधानाध्यापक निलंबित।

    जागरण संवाददाता, शोहरतगढ़। ग्राम प्रधान की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बढ़नी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहन कोली में तैनात प्रधानाध्यापक अब्दुल हफीज को निलंबित कर दिया गया है। जांच में सभी आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़नी ब्लाक गड़रखा के ग्राम प्रधान रविंद्र शर्मा द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अपने ग्राम पंचायत के मोहन कोली विद्यालय के प्रधानाध्यापक का शिकायत किया गया था। उन्होंने शिकायत में लिखा था कि विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों में प्रधान को कभी नहीं बुलाया गया। 

    बच्चों को मदरसे में पढ़ने के लिए किया जाता प्रेरित

    विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल न होने के कारण छात्र नामांकन बहुत ही कम है। प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानीय मदरसे के संचालकों से सांठगांठ करके परिषदीय विद्यालय के बच्चों को मदरसे में पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। 

    कोरोना काल में बच्चों को वितरित किए जाने वाली खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्ट प्रेषित किए जाने में भारी धांधली किया गया है। प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन में शासनादेश का उल्लंघन किया गया है। 

    सत्य पाए गए आरोप

    मामले की जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ से कराई। जांच में सभी आरोप सत्य पाएं गाएं। जांच आख्या के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Gangster Act: क्या है गैंगस्टर एक्ट? गवाह मुकर जाए तो भी सजा से नहीं बच सकता अपराधी; शिकंजे में फंसा माफिया मुख्तार

    यह भी पढ़ें: UP Crime: फिर दहला उत्तर प्रदेश! आठ युवकाें ने नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मारा, पिता के पहुंचते ही भागते दिखे आरोपी