पांडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ लगाई गई प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति
बीहड़ के लिए विख्यात बांदा जिले में एक दुर्गा पूजा का पांडाल बेहद जुदा है। पांडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मूर्ति लगाई गई है।
लखनऊ (वेब डेस्क)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हो चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दुर्गा पूजा के पांडालों में भी मूर्ति के रूप में विराजमान हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दुर्गा पूजा के पांडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति लगाई गई है।
देश तथा प्रदेश के विभिन्न शहर तथा गांवों में नवरात्रि के महीने में दुर्गा पूजा के पांडालों में मां दुर्गा के साथ ही अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा के लगाई जाती है। इन पांडालों को सुंदर बनाने के लिए मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को प्रतिमाओं तथा झांकियों के माध्यम से सजाया जाता है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी इस बार दशहरे पर लखनऊ में करेंगे रावण दहन
बीहड़ के लिए विख्यात बांदा जिले में एक दुर्गा पूजा का पांडाल बेहद जुदा है। पांडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मूर्ति लगाई गई है। इस मूर्ति के कारण शहर में यह पांडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर लोग रोज बड़ी संख्या में पीएम मोदी और मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम का सभी कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश, सर्जिकल स्ट्राइक पर ना दें बयान
पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति को बेहद आकर्षक बनाया गया है। इस मूर्ति में प्रधानमंत्री अपने चिर-परिचित पोशाक में नजर आ रहे हैं। कुर्ता व पायजामा के साथ सदरी तथा सिर पर पगड़ी पहने हुए हैं। पीएम मोदी की मूर्ति की वजह से यह पांडाल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बांदा शहर के कोतवाली के नजदीक बने देवी पांडाल को देखने के लिए दूर-दूर से रोजाना लोग पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें- पहली बार देखा चवन्नी रखकर दो रुपये निकालने वाले पीएमः आजम
यहां के दुर्गा समिति के लोगों का कहना है कि अभी हाल ही में भारत ने जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करार जबाब दिया है, ऐसा काम आज तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। इसी वजह से अब प्रधानमंत्री मोदी उनके आदर्श बन गए हैं। दुर्गा पूजा समिति के लोगों का कहना है कि उन्होंने पांडाल में मोदी की मूर्ति लगाकर उन्हें सम्मान देने की छोटी की कोशिश भर की है। पांडाल में लोग रोज बड़ी संख्या में जुट रहे हैं और मोदी की मूर्ति के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।