Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार देखा चवन्नी रखकर दो रुपये निकालने वाले पीएमः आजम

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 09:15 PM (IST)

    नोएडा में रिक्शा वितरण पर केंद्र सरकार को कचेतायाठघरे में खड़ा करते हुए आजम बोलें कि ऐसा पीएम पहली बार देखा जो गरीब की कटोरी में 25 पैसे रखकर 2 रुपये निकाल लेता है।

    सम्भल (जेएनएन)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरजेंसी की भयावहता की तस्वीर दिखाकर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व कांग्रेस को निशाने पर लिया। गुजरात दंगों का दोषी नरेंद्र मोदी को बताते हुए कहा कि देश उस बादशाह को माफ नहीं करेगा जिसने झूठ बोलकर सत्ता हथियाई। नोएडा में रिक्शा वितरण को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए आजम बोले कि ऐसा पीएम पहली बार देखा जो गरीब की कटोरी में 25 पैसे रखकर 2 रुपये निकाल लेता है। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कि 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ था तब मुसलमानों से पाकिस्तान जाने को कहा गया था, लेकिन हम नहीं गए। हमें देश से प्रेम था। ऐसे में हमसे बड़ा भारत का प्रेमी कौन है। आज तो आरएसएस को जो समर्थक और जिसने कमल को वोट दिया वही देश भक्त बाकी तो देशद्रोही हैं। उन्होंने अपरोक्ष रूप से मोदी की तुलना हिटलर से भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

    कैबिनेट मंत्री सम्भल और अमरोहा जिले के जोया कस्बे में ई-रिक्शा का वितरण कर रहे थे। अपने भाषण की शुरूआत आजम खां ने इमरजेंसी के हालात से की । बोले अपराधियों की तरह जेल की काल कोठरी में आपात काल के बंदियों को रखा गया। मुझे अलीगढ़ के बाद जब बनारस की जेल में भेजा गया तो जमीन के अंदर बनी एक कोठरी में कैद रखा गया था। जहां सिर उठाकर खडा भी नहीं हो जाया जा रहा था। चौबीस घंटे में कुछ मिनट के लिए ही बाहरी दुनिया दिखाई जाती थी। यह इमरजेंसी सिर्फ इसलिए लगी थी कि समाजवादी नेता राजनारायण ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी को हरा दिया था। अमेरिका को दहशत के जनक की संज्ञा देते हुए कहा कि विश्व को अस्थिर करने का काम अमेरिका कर रहा है। जैसे रूस में क्रांति हुई और वहां की सत्ता नेस्तनाबूद हो गई थी ठीक वैसा ही उन देशों व कददावर बादशाहों के खिलाफ भी आने वाले समय में होगा।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    पीएम को रावण जलाने पर चेताया

    लखनऊ में नरेंद्र मोदी द्वारा रावण जलाने के मामले में उन्होंने सीधे तौर पर चेतावनी दी कि पीएम मोदी देश के बादशाह हैं और उनका महल दिल्ली में है। लखनऊ में आकर रावण को जलाने से बेहतर है कि वह गुजरात जाएं। ओवैसी का नाम लिए बिना आजम ने कहा कि हैदराबादी बिरयानी में हाथ डालें तो सब बर्बाद हो जाएगा। उधर पांच हजार भी वोट गया तो 10 हजार बादशाह तक पहुंचेगा। फिर या तो दो हजार से जीतेंगे या हारेंगे। ऐसे में अपनी मुटठी खोलिए लेकिन अंगुली सपा के लिए। रिश्वत खोर अफसरों को मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि सीधी शिकायत करिए कार्रवाई होगी। मीडिया पर जमकर बरसे, भीड़ से कहा कि आप न्यूज चैनल कम देखों फिल्में ज्यादा देखों। किसी के भी दामन बेदाग नहीं हैं।