पीएम का सभी कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश, सर्जिकल स्ट्राइक पर ना दें बयान
पीएम का मंत्रियों को सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान ना देने को लेकर दिशानिर्देश जारी करने फैसला उस वक्त आया है जब विपक्ष लगातार सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज की मांग कर रहा है।
नई दिल्ली, पीटीआई। पीओके में सेना द्वारा की गई सर्चिकल स्ट्राइक की फुटेज की मांग को लेकर पीएम मोदी ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को निर्देश जारी किया है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने सभी कैबिनेट मंत्रियों से कहा है कि वो सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज को लेकर कोई बयान ना दें। इस बारे में सिर्फ अधिकृत लोगों को ही बोलने की इजाजत दी गई है।
पीएम मोदी का कैबिनेट मंत्रियों को सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर बयान ना देना को लेकर निशानिर्देश देने का फैसला उस वक्त आया है जब विपक्ष लगातार सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज की मांग कर रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान भी भारत से सर्जिकल स्ट्राइक के दावे की पुष्टि के लिए वीडियो फुटेज मांग करा है।
इस बात को लेकर देश में बहस चल पड़ी है कि क्या भारत को सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज सामने लानी चाहिए या नहीं। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को सर्जिकल स्ट्राइक की फुटेज का खुलासा नहीं करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।