दैनिक जागरण ने लखनऊ के विधायकों से जाना, जर्जर स्कूल भवनों का कैसे करेंगे कायाकल्प
लखनऊ के सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने चिंता जताई है। राजस्थान में हुई घटना के बाद विधायकों ने स्कूलों की सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझी है। दैनिक जागरण के अभियान कितने सुरक्षित हैं स्कूल के तहत विधायकों ने जर्जर भवनों को ध्वस्त करने और सुरक्षित माहौल में पढ़ाई सुनिश्चित करने का वादा किया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। छात्र-छात्राओं की जान जोखिम में डालने वाले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवन सभी के मन में भय पैदा करते हैं, लेकिन राजस्थान में हुई घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने इसको लेकर अपनी जिम्मेदारी महसूस करने के संकेत दिए हैं।
विधायक यह अनुभव कर रहे हैं कि उनका काम केवल इन भवनों की रंगाई-पुताई की चिंता करना ही नहीं है, बल्कि उन्हें उनके ढांचों की मजबूती की भी परवाह करनी होगी।
दैनिक जागरण ने अपने अभियान कितने सुरक्षित हैं स्कूल के तहत विधायकों से उनकी कार्ययोजना और अब तक किए गए उपायों के बारे में पूछा तो सभी ने कहा-जर्जर भवनों को ध्वस्त करने और उनके स्थान पर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सुरक्षित माहौल में सुनिश्चित करने के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
वास्तव में 2023 में कराए गए एक सर्वेक्षण में करीब तीन सौ सरकारी स्कूलों के भवनों को जर्जर पाया गया था, लेकिन स्थिति यह है कि उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय इटौंजा में घूमते बेसहारा जानवर। जागरण
उदाहरण के लिए इटौंजा का उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन लगता है कि किसी हादसे का इंतजार कर रहा है।
बख्शी का तालाब इंटर कालेज में टूटा छज्जा। जागरण
बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक 30 विद्यालयों के जर्जर भवनों को चिह्नित किया है, जहां असुरक्षा के माहौल में पढ़ाई हो रही है।
विधायक योगेश शुक्ला
विधायक योगेश शुक्ला कहते हैं कि पहले से ही इन स्कूलों के जर्जर भवनों पर उनकी नजर थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद भवन की मरम्मत पर होने वाले खर्च का मूल्यांकन कराया जाएगा। इस पर विधायक निधि से भी काम कराया जाएगा। जो बिल्कुल जर्जर होंगे, उन्हें गिरा दिया जाएगा। विधायक योगेश शुक्ल के दावों से लगता है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र स्कूलों के दिन बहुर सकते हैं।
मुख्यमंत्री और कैंट क्षेत्र से विधायक ब्रजेश पाठक
मुख्यमंत्री की इस पहल से कदम से कदम मिलाते हुए उप मुख्यमंत्री और कैंट क्षेत्र से विधायक ब्रजेश पाठक ने कहा, विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों के जर्जर भवनों की सूची तैयार कराई जा रही है। विधायक निधि से भी वहां निर्माण कराया जाएगा और सीएसआर फंड से भी मदद ली जाएगी। राजनीति से हटकर बच्चों की सुरक्षा पर मध्य क्षेत्र से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि अगर सरकार जर्जर भवनों की मरम्मत नहीं कराती है तो वह अपनी विधायक निधि से उसे मजबूती देंगे।
विधायक अरमान खान
पश्चिम सीट से सपा विधायक अरमान खान कहते हैं कि कैंपवेल रोड स्थित पक्का बाग प्राथमिक विद्यालय का भवन बहुत जर्जर हो गया है। कई बार शासन से इसके जीर्णोद्धार के लिए पत्र लिखा। अब वह अपनी विधायक निधि से इस विद्यालय का कायाकल्प करेंगे। पिछले सप्ताह ही शिक्षा विभाग की टीम के साथ एक निरीक्षण किया गया है।
विधायक डॉ राजेश्वर सिंह
सरोजनीनगर से विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा में कई सरकारी स्कूलों की सूरत को बदलने का काम किया है। वह कहते हैं कि सरकार ने अच्छी पहल की है। वह भी ऐसे जर्जर भवनों की सूची तैयार कर निधि के अनुसार वहां पर भवन की मरम्मत कराएंगे। परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा से सुसज्जित करना उनकी प्राथमिकता में रहा है। अब भवन निर्माण में सीएसआर से फंड दिलाया जाएगा।
विधायक ओपी श्रीवास्तव
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव कहते हैं कि पचीस से पचास लाख तक का खर्च होगा तो वह तत्काल ही अपनी विधायक निधि से उपलब्ध करा देंगे, नहीं तो एचएएल के सीएसआर फंड से भवन को सुरक्षित कराने का काम करेंगे।
विधायक जय देवी कौशल
मलिहाबाद से भाजपा विधायक जय देवी कौशल का कहना है कि काकोरी, मलिहाबाद व माल के स्कूलों के जर्जर भवनों की सूची शिक्षा विभाग से तैयार कराई जाएगी। प्रस्ताव मिलने पर विधायक निधि जारी की जाएगी। सीएसआर फंड से भवनों के निर्माण में मदद ली जाएगी। विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने भरोसा दिलाया कि किसी न किसी स्कूल का कायाकल्प कराएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी परिषदीय विद्यालयों का सुरक्षा आडिट कराने और जर्जर भवनों को तत्काल ध्वस्त करने का आदेश देकर स्कूलों में बच्चों के लिए बढ़ते जोखिम संबंधी चिंताओं का समाधान कर दिया है।
उन्होंने स्कूलों में दुर्घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के इस अभियान में जन प्रतिनिधियों को भी उनकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने इरादे व अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी और अब विधायकों-सांसदों के साथ ही प्रशासनिक तंत्र को इस संकल्प को साकार करना है।
इसी सिलसिले में दैनिक जागरण ने जिले के विधायकों से यह जानने की कोशिश की कि स्कूलों को इस तरह के जोखिम से मुक्त करने के लिए उनकी कार्ययोजना क्या है और उन्होंने अब तक इसके लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल का भवन गिर जाने से सात बच्चों की झकझोर देने वाली मौत के बाद दैनिक जागरण की ओर से राष्ट्रव्यापी अभियान कितने सुरक्षित हैं स्कूल आरंभ किया गया।
यह भी पढ़ें- यूपी के इन तीन जिलों में ध्वस्त होंगे 114 स्कूल, CM Yogi ने दे दिया बड़ा आदेश
यह भी पढ़ें- प्रयागराज का ऐसा भी स्कूल... जहां अक्सर भरा रहता है पानी, कई दिन छात्र-छात्राएं नहीं पहुंच पाते विद्यालय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।