Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इन तीन जिलों में ध्वस्त होंगे 114 स्कूल, CM Yogi ने दे दिया बड़ा आदेश

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:00 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक जागरण के अभियान का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद और हापुड़ में 114 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। इन स्कूलों के स्थान पर नए भवन बनाए जाएंगे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरणों द्वारा सहयोग किया जाएगा। यह कदम दैनिक जागरण के कितने सुरक्षित स्कूल अभियान के बाद उठाया गया है।

    Hero Image
    गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व हापुड़ में ध्वस्त होंगे 114 जर्जर स्कूल भवन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा। दैनिक जागरण के अभियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व हापुड़ में 114 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तीनों जनपद के जिलाधिकारियों ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध नगर में 49, गाजियाबाद में 24 व हापुड़ में 41 जर्जर स्कूल भवन को गिराया जाएगा। इन स्कूलों में नए भवन बनाए जाएंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरणों की मदद से प्रशासन नए भवनों का निर्माण कराएगा।

    बता दें कि राजस्थान के झालवाड़ा में जर्जर स्कूल भवन गिरने और उसमें दबकर सात छात्रों की आकस्मिक मृत्यु के बाद दैनिक जागरण ने जर्जर सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को लेकर ''कितने सुरक्षित स्कूल'' अभियान शुरू किया था।

    गांवों में बने जर्जर स्कूलों की मौजूदा स्थिति को खबरों के माध्यम से प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन तक पहुंचाया। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में घोषित किए कुछ स्कूलों के जर्जर भवन में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। इसको लेकर दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई। दैनिक जागरण की मुहिम

    आखिरकार रंग लाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लेते हुए जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। उसके बाद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व हापुड़ के डीएम ने जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।

    पीडब्ल्यूडी विभाग को जर्जर स्कूलों का सत्यापन कर ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिषदीय स्कूलों के जर्जर भवन को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद डीएम ने जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    गौतमबुद्ध नगर की डीएम मेधा रूपम ने बैठक कर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार को निर्देश दिए कि स्कूल के जर्जर भवन में एक भी विद्यार्थी नहीं बैठना चाहिए। पंचायत और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में आ रहे जर्जर भवनों को तत्काल गिराया जाए।

    गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी सूची तैयार कर जर्जर स्कूल भवनों का सर्वे शुरू करा दिया है। ज्यादातर स्कूलों में भवन ध्वस्त करने के लिए निलामी हो चुकी है। निलामी प्रक्रिया पूरी होते ही भवनों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि विद्यालयों के सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

    गौतमबुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जिले में 49 स्कूलों के भवन को जर्जर घोषित किया गया है। अन्य जर्जर स्कूलों की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। टीम दो दिन से स्कूलों में जाकर उनकी रिपोर्ट तैयार कर रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कई टीमें स्कूलों में काम कर रही हैं।