Lucknow Murder Case: पड़ोसियों को फंसाने के लिए बाप-बेटे ने की थी पूरे परिवार की हत्या, अब पुलिस...
Lucknow Murder Case शरनजीत होटल में पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या के सनसनीखेज मामले की पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। पुलिस की चार्जशीट कह रही है कि दोनों ने पड़ोसियों को फंसाने के लिए अपने ही परिवार को खत्म करने की साजिश रची थी। पुलिस जल्द ही इस मामले की चार्ज शीट दाखिल करेगी।

आयुष्मान पांडेय, लखनऊ। एक जनवरी को चारबाग के शरनजीत होटल में पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों की हत्या के सनसनीखेज मामले की पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। पुलिस की चार्जशीट कह रही है कि दोनों ने पड़ोसियों को फंसाने के लिए अपने ही परिवार को खत्म करने की साजिश रची थी।
पुलिस जल्द ही इस मामले की चार्ज शीट दाखिल करेगी। आगरा के इस्लामनगर स्थित तेहड़ी बगिया निवासी अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर चारबाग स्थित शरनजीत होटल में मां आस्मा, बहन अल्शिया, रहमीन, अक्शा और आलिया की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद अरशद ने सरेंडर कर दिया था।
फरार हो गया था बाप
वहीं, उसका पिता बदर फरार हो गया था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अरशद ने पूछताछ में पड़ोसियों से परेशान होकर हत्याकांड को अंजाम देने के अलावा कई अन्य वजह भी सामने रखीं थीं। वहीं बदर ने भी पकड़े जाने के बाद पुलिस को कुछ इसी तरह का बयान दिया था।
पुलिस ने की पूछताछ
दोनों के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच की और उनके पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। पुलिस ने विवेचना के दौरान बीस से ज्यादा लोगों को गवाह बनाया। पुलिस ने मृतका के मायके वालों के अलावा आगरा में पड़ोसियों से भी पूछताछ की। जांच में पाया गया कि आरोपितों ने पड़ोसियों के खिलाफ कई बार शिकायत की लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह शहर से गायब हो गए।
सभी बिंदुओं पर प्रमुखता से जांच की गई
विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि इस हत्याकांड से जुड़े सभी बिंदुओं पर प्रमुखता से जांच की गई है। जैसा कि आरोपित लगातार बयान दे रहे थे उसी के आधार पर पड़ोसियों को फंसाने की वजह भी अब तक सामने आ रही है। इसके अलावा कोई और ठोस वजह सामने नहीं आई है।
उनका कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि चार्जशीट दाखिल करने के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए पुलिस अपील करेगी।
यह था मामला
आपको बता दें कि एक जनवरी 2025 को चारबाग स्थित होटल शरनजीत में बेटे अरशद ने पिता बदर के साथ मिलकर मां व चार बहनों की हत्या कर दी थी। इसके बाद थाने जाकर अरशद ने सरेंडर कर दिया था। वहीं, कुछ दिनों बाद पुलिस ने पिता बदर को भी ढूंढ निकाला था। पुलिस ने बदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।