Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्‍या के बाद कूल डूड बनकर पुलिस को होटल लेकर आया था अरशद, एक साथ 5 लाशें देखकर दहशत में आ गए थे स‍िपाही

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 10:37 AM (IST)

    चारबाग के शरनजीत होटल में मां और चार बहनों की निर्मम हत्या करने के बाद अरशद को रत्ती भर भी अफसोस नहीं था। वह जेब में हाथ डालकर खुद ही लोको पुलिस चौकी के दो सिपाहियों को कमरे तक ले गया था। एक कमरे में पांच शवों को देखकर दोनों सिपाही भी एक पल के लिए दहशत में आ गए थे।

    Hero Image
    5 हत्‍या करने के बाद भी एकदम कूल था अरशद।

    आयुष्मान पांडेय, लखनऊ। Lucknow Murder Case: चारबाग के शरनजीत होटल में मां और चार बहनों की निर्मम हत्या करने के बाद अरशद को रत्ती भर भी अफसोस नहीं था। वह जेब में हाथ डालकर खुद ही लोको पुलिस चौकी के दो सिपाहियों को कमरे तक ले गया था। एक कमरे में पांच शवों को देखकर दोनों सिपाही भी एक पल के लिए दहशत में आ गए। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने अरशद को पकड़ा और इंस्पेक्टर समेत अन्य को सूचना दी। यह बात घटना से जुड़े सीसी फुटेज के जरिए पता चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। अरशद पिता बदर को रेलवे स्टेशन के पास छोड़ने के बाद सुबह करीब 6:30 बजे लोको पुलिस चौकी पहुंचा था। वहां मौजूद दो सिपाहियों को उसने बताया था कि होटल में पांच लोगों की हत्या कर दी। यह सुनकर सिपाही खड़े हो गए। अरशद देखने में ठीक लग रहा था, तो बाइक पर बैठाकर उसे होटल ले गए। फुटेज में दिख रहा है कि सुबह 6:50 बजे अरशद होटल पहुंचा। पुलिस को देखकर होटल का मैनेजर चौंक गया।

    पुल‍िस को बताया- कर दी है हत्‍या

    पुलिसवालों से पूछा क्या हुआ? इस पर पुलिस कर्मियों ने बताया कि इस लड़के ने कमरे में अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी है। यह सुनकर वह घबरा गया। इसके बाद अरशद ने कहा ऊपर कमरे में शव पड़े हैं। जेब में हाथ डालकर वह खुद ही दोनों सिपाहियों को कमरे में लेकर गया। कमरे के भीतर का दृश्य देखकर सिपाही दहशत में आ गए। सिपाहियों को यकीन नहीं हुआ तो वह दोबारा कमरे में गए।

    आराम से देता रहा जवाब

    पांचों की मौत की पुष्टि हो गई तो उन्होंने फोन कर नाका पुलिस को सूचना दी। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि इस दौरान अरशद सिपाहियों को बताने लगा कि विवाद में छोटी बहन को चोट लगी थी, शिकायत की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। पुलिस वाले उसकी बात को ध्यान से सुन रहे थे। इस पर सिपाही ने तीन से चार सवाल पूछे वह धाकड़ी से जवाब दे रहा था।

    यह भी पढ़ें: Lucknow Murder Case: कहीं बांग्लादेशी तो नहीं...होटल में चार बहन और मां की हत्या करने वाले अरशद और उसके पिता पर शक !

    बदर की तलाश में कानपुर व आगरा गईं टीमें

    चारबाग के शरनजीत होटल में पत्नी व चार बेटियों की हत्या करने के बाद फरार हुए बदर की तलाश में चार टीमें लगी हुई हैं। आरोपित के कानपुर में होने की सूचना पर एक टीम वहां भी पहुंची है। वहीं, एक टीम शुक्रवार को आगरा गई थी। वहां ट्रांस यमुना थाने की पुलिस की मदद से बदर का घर खंगाला और बस्ती वालों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए।

    दर्ज क‍िए गए हैं बयान

    इधर, लखनऊ में पुलिस ने कमरे से मिले मोबाइलों की सीडीआर निकलवाई है। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि जो टीम आगरा गई है, उसने बदर के घर की तलाशी ली है। इसके साथ ही बस्ती वालों से विस्तृत पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने बताया कि घर में मिले दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है, ताकि उन साक्ष्यों की मदद से पुलिस अरशद और बदर की स्थिति के बारे में पता कर सके।

    हत्‍या का मुख्‍य कारण तलाश रही पुलि‍स

    इतना ही नहीं, इसकी मदद से हत्या का मुख्य कारण भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम ने बदर के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी उसके और अरशद के बारे में पूछताछ की। वहां की पुलिस को बदर की फोटो भेजी गई है। बदर कहीं अगर दिखे तो तत्काल उसे हिरासत में लेकर सूचना दें। पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। यही नहीं, जीआरपी और आरपीएफ को भी अलर्ट किया गया है।

    यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन हत्याकांड से दहला लखनऊ, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत; बेटे ने क्यों की मां-बहन की हत्या?