लखनऊ में एनकाउंटर खत्म, मुठभेड़ में मारा गया ISIS आतंकी सैफुल्लाह
एटीएस के आइजी असीम अरुण ने बताया कि घर में छिपे आतंकी को मार दिया गया है।
सूबे में अंतिम चरण के चुनाव से पहले लखनऊ में मंगलवार को काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा स्थित हाजी कालोनी में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद शाम करीब तीन बजे एटीएस ने घर की घेराबंदी कर दी, और आतंकियों को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया। रात ढाई बजे के करीब एटीएस के कमांडो दिवार तोड़कर घर में घुस गए, और वहां छिपे आतंकी को मार गिराया। इससे पहले वहां दो आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही थी। उधर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने डीजीपी से घटना के बारे में जानकारी ली और डीजीपी को पूरी मदद देने का भरोसा भी दिलाया।
देखें फोटो : लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी की घेराबंदी, एनकाउंटर जारी
एटीएस को सूचना मिली थी कि मलिहाबाद निवासी बादशाह खान के मकान में कुछ आतंकी छिपे हैं। एटीएस के 20 कमांडो ने आसपड़ोस के मकानों पर घेराबंदी कर ली और आतंकी से समर्पण को कहा तो आतंकियों ने अंदर से फायरिंग शुरू कर दी।
क्या है खुरासान मॉड्यूल
आइएस का खुरासान मॉड्यूल इस्लामिक स्टेट के पूरब जोन में सक्रिय है। खुरासान सीरिया की एक जगह है। ईरान, अफगानिस्तान और भारत में भी इस मॉड्यूल के तार जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें- एनआइए की छह सदस्यीय टीम लखनऊ पहुंची, आतंकी का मददगार शैलेंद्र गिरफ्तार
घिरा होने के बावजूद आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने से इन्कार कर दिया। एटीएस के अधिकारियों ने आतंकियों से कई बार हथियार डालकर बाहर आने को कहा लेकिन हर बार अंदर से आवाज आयी कि हमें सरेंडर नहीं शहादत चाहिए।
पहली बार लखनऊ में आतंकियों से मुठभेड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।