Changur Gang : नवीन रोहरा से विदेशों से फंडिंग का राज उगलवाएगी ईडी, मिली चार दिन की रिमांड
Changur Religion Conversion Gang Gripped प्रवर्तन निदेशाल ईडी ने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानने के लिए नवीन की रिमांड के लिए अर्जी दायर की थी। आज से उसकी रिमांड शुरू होगी। छांगुर के करीबी नवीन के ईडी की रिमांड पर आने से उसके गिरोह में खलबली मची है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मतांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के फंड मैनेजर नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन से विदेशों से मिले फंड के राज उगलवाएगी। ईडी को सोमवार को नवीन की चार दिन की रिमांड मिली है। नवीन ने भी छांगुर के प्रभाव में आकर अपना और पत्नी का मतांतरण कराया, फिर छांगुर के गैंग का अहम सदस्य बन गया।
नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन अब आठ अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम की कस्टडी में रहेगा। ईडी ने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानने के लिए नवीन की रिमांड के लिए अर्जी दायर की थी। आज से उसकी रिमांड शुरू होगी। छांगुर के करीबी नवीन के ईडी की रिमांड पर आने से उसके गिरोह में खलबली मची है। इससे पहले ईडी को मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की पांच दिन की रिमांड मिली थी।
विदेशी फंडिंग पर हाेगी पूछताछ
ईडी की अर्जी पर ईडी स्पेशल कोर्ट ने नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन को कस्टडी में दिया। सोमवार शाम चार बजे से नवीन रोहरा आठ अगस्त को शाम चार बजे तक की ईडी की कस्टडी रिमांड में रहेगा। कस्टडी रिमांड के दौरान उससे विदेशी फंडिंग पर पूछताछ होगी। छांगुर ने जो सवाल ईडी को सौंपे हैं, उसके जवाब नवीन से लिए जाएंगे। नवीन से देश और विदेश के बैंक खातों से उसके खातों में आई रकम पर पूछताछ होगी। इसके साथ ही देश व विदेश की कई कंपनियों में नवीन की हिस्सेदारी पर सवाल होंगे। विदेशी खातों, हवाला नेटवर्क और बेनामी संपत्ति पर भी सवाल होंगे।
छांगुर ने ईडी को जानकारी दी
बेहद शातिर ने छांगुर ने अपने कम पढ़े-लिखे होने का हवाला देकर विदेश से मिले फंड का सारा हिसाब नवीन रोहरा के पास होने की बात कही थी। छांगुर ने ईडी को जानकारी दी है कि काले धंधे को आगे बढ़ाने में कई देशों से खातों में आर्थिक मदद मिली है। छांगुर ने ईडी के सामने कबूल किया कि पाकिस्तान से भी आर्थिक मदद मिली थी। उसकी लगातार की दुबई यात्राओं के लिए मददगारों ने इंतजाम किया। उसने बताया था कि इन सबसे संपर्क नवीन ने कराया था। नवीन रोहरा छांगुर की फंड मैनेजर बेहद करीबी नीतू उर्फ नसरीन का पति है।
ईडी की टीम छांगुर के बयानों की हकीकत जानने के लिए उसके करीबी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन से भी पूछताछ करेगी। उससे मतांतरण के लिए विदेशी फंडिंग को लेकर सवाल किए जाएंगे। छांगुर ने विदेशी फंडिंग को लेकर सवालों पर नवीन को ही सारी जानकारी होने की बात कही थी। छांगुर ने ईडी को विदेश से आई रकम से खरीदी गई संपत्तियों को लेकर गोलमोल जवाब दिया था।
ईडी हिंदू युवतियों का छल-बल व प्रलोभन देकर अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह को हो रही विदेशी फंडिंग को लेकर पड़ताल कर रहा है। छांगुर और गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों में आई रकम व उससे खरीदी गई संपत्तियों को लेकर अब नवीन से भी पूछताछ करने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- Changur Gang : छांगुर के करीबी नवीन उर्फ जमालुद्दीन को भी रिमांड पर लेगी ईडी, कोर्ट में दाखिल की अर्जी
अब की जांच में सामने आया है कि विदेश से सर्वाधिक रकम नवीन व उसकी पत्नी नीतू उर्फ नसरीन के खातों में भेजी गई थी। इस रकम से दोनों ने अपने हिंदू नामों से कई संपत्तियां खरीदी थीं।
यह भी पढ़ें- Changur : ईडी को मिली छांगुर की पांच दिनों की रिमांड, लखनऊ में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया मतांतरण गिरोह का सरगना
फंडिंग की रकम का उपयोग मतांतरण में किस-किस रूप में और कितना किया गया, इन बिंदुओं को लेकर भी छांगुर से पूछताछ जब पूछताछ की गई तो उसने नवीन को सारी जानकारी होने की बात कही थी। अब नवीन ईडी के रडार पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।