Changur Gang : छांगुर के करीबी नवीन उर्फ जमालुद्दीन को भी रिमांड पर लेगी ईडी, कोर्ट में दाखिल की अर्जी
Changur Religion Conversion Gang मतांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर ने पांच दिन की रिमांड पर ईडी को जानकारी दी है कि काले धंधे को आगे बढ़ाने में कई देशों से खातों में आर्थिक मदद मिली है। छांगुर ने ईडी के सामने कबूल किया कि पाकिस्तान से भी आर्थिक मदद मिली थी। उसकी लगातार की दुबई यात्राओं के लिए मददगारों ने इंतजाम किया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : हिंदू युवतियों को प्रलोभन और धन का लालच देकर मतांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसके करीबी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन से भी पूछताछ करेगी। ईडी ने नवीन को भी पुलिस रिमांड पर लेने के लिए विशेष कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन छांगुर की फंड मैनेजर बेहद करीबी नीतू उर्फ नसरीन का पति है। छांगुर ईडी की पांच दिन की रिमांड पर है और उसकी रिमांड समाप्त हो रही है। इससे पहले यूपी एटीएस ने तीनों को 14 दिन की रिमांड पर लिया था और छांगुर व नीतू को लेकर बलरामपुर जाकर इनके ठिकानों की छानबीन की थी। इसी दौरान मतांतरण गिरोह को बड़ी मात्रा में विदेशी फंडिग की जानकारी मिली थी।
सूत्रों ने बताया है कि मतांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर ने पांच दिन की रिमांड पर ईडी को जानकारी दी है कि काले धंधे को आगे बढ़ाने में कई देशों से खातों में आर्थिक मदद मिली है। छांगुर ने ईडी के सामने कबूल किया कि पाकिस्तान से भी आर्थिक मदद मिली थी। उसकी लगातार की दुबई यात्राओं के लिए मददगारों ने इंतजाम किया। छांगुर ने ईडी से स्वीकार किया कि उसके दुबई में कई लोगों से रिश्ते हैं।
ईडी की टीम छांगुर के बयानों की हकीकत जानने के लिए उसके करीबी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन से भी पूछताछ करेगी। उससे खासकर विदेशी फंडिंग को लेकर सवाल किए जाएंगे। छांगुर ने विदेशी फंडिंग को लेकर सवालों पर नवीन को ही सारी जानकारी होने की बात कही थी। छांगुर विदेश से आई रकम से खरीदी गई संपत्तियों को लेकर गोलमोल जवाब दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Changur : ईडी को मिली छांगुर की पांच दिनों की रिमांड, लखनऊ में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया मतांतरण गिरोह का सरगना
ईडी हिंदू युवतियों का छल-बल व प्रलोभन देकर अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह को हो रही विदेशी फंडिंग को लेकर पड़ताल कर रहा है। छांगुर और गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों में आई रकम व उससे खरीदी गई संपत्तियों को लेकर अब नवीन से भी पूछताछ किए जाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- Chhangur Baba: मतांतरण गिरोह के सरगना छांगुर पर एटीएस का एक्शन जारी, लखनऊ से राजेश कुमार उपाध्याय गिरफ्तार
अब की जांच में सामने आया है कि विदेश से सर्वाधिक रकम नवीन व उसकीपत्नी नीतू उर्फ नसरीन के खातों में भेजी गई थी। इस रकम से दोनों ने अपने हिंदू नामों से कई संपत्तियां खरीदी थीं। फंडिंग की रकम का उपयोग अवैध मतांतरण में किस-किस रूप में और कितना किया गया, इन बिंदुओं को लेकर भी छांगुर से पूछताछ की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।