Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhangur Baba: मतांतरण गिरोह के सरगना छांगुर पर एटीएस का एक्शन जारी, लखनऊ से राजेश कुमार उपाध्याय गिरफ्तार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:54 PM (IST)

    ATS Action on Religion Conversion Gang in UP छांगुर के इशारे पर राजेश कोर्ट में केस मैनेज करता था। वह छांगुर के लिए जमीन की खरीद में भी सक्रिय रहता था और छांगुर के विरोधियों को फंसाने के कोर्ट से एफआईआर के आदेश जारी करवाने में मदद करता था। राजेश कुमार उपाध्याय को छांगुर की ओर से बड़ा फंड देने की भी जानकारी सामने आई है।

    Hero Image
    एटीएस का एक्शन जारी, लखनऊ से राजेश कुमार उपाध्याय गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : देश के कई हिस्सों में मतांतरण का संगठित गिरोह चलाने वाले बलरामपुर के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ उत्तर प्रदेश एटीएस की सख्त कार्रवाई जारी है। एटीएस ने रविवार को लखनऊ से छांगुर गिरोह के सदस्य राजेश कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने उपाध्याय को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलरामपुर में शनिवार को ईडी और एटीएस ने छांगुर के जिन 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी, उनमें राजेश का आवास भी शामिल था। छापेमारी के दौरान राजेश नहीं मिला था, लेकिन उसके घर से कई दस्तावेज बरामद हुए थे। एटीएस ने छांगुर गिरोह के सक्रिय सदस्य रशीद शाह को पिछले दिनों बलरामपुर से गिरफ्तार किया था। राशीद से पूछताछ में एटीएस को राजेश के बारे में जानकारी मिली थी। एटीएस की टीम ने राजेश से पूछताछ की है। राजेश किस प्रकार छांगुर से जुड़ा और मतांतरण में उसकी क्या मदद करता था। इन सवालों के जवाब एटीएस की टीम राजेश से उगलवा सकती है।

    एटीएस ने राजेश कुमार उपाध्याय को लखनऊ के चिनहट में ‍उसके निवास से गिरफ्तार किया। बलरामपुर जनपद न्यायालय में सीजेएम कोर्ट में पेशकार राजेश कुमार उपाध्याय छांगुर के इशारे पर राजेश कोर्ट में केस मैनेज करता था। वह छांगुर के लिए जमीन की खरीद में भी सक्रिय रहता था और छांगुर के विरोधियों को फंसाने के कोर्ट से एफआईआर के आदेश जारी करवाने में मदद करता था। राजेश कुमार उपाध्याय को छांगुर की ओर से बड़ा फंड देने की भी जानकारी सामने आई है। 

    राजेश कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय श्रीवनवास, वाराणसी आदमपुरा में राजघाट में ए/36 /50ई का मूल निवासी है और वर्तमान में लखनऊ के चिनहट में प्लाट नंबर-8 नौबस्ता कला, देवा रोड पर रह रहा था। एटीएस ने शनिवार को बलरामपुर में उपाध्याय की भूमिका की जांच की और रविवार को छांगुर के करीबी को पकड़ा।

    विदेशी फंडिंग के बूते हिंदू युवतियों को मतांतरित करने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर सहित उसके गैंग के आठ लोगों को मतांतरण प्रकरण में जेल भेजा गया है। एटीएस अब भी उसके गैंग की तह तक जाने में लगी है। विदेशों से सौ करोड़ से अधिक की फंडिग के प्रकरण में ईडी छांगुर और नीतू को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

    इससे पहले शनिवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने छांगुर के भतीजे सबरोज और साले के बेटे शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है। दोनों छांगुर के मतांतरण प्लान को विस्तार देने में लगे थे। एटीएस की एफाइआर में दोनों नामजद थे।

    यह भी पढ़ें- Changur Gang : मतांतरण का काला कारोबार बढ़ाने वाला छांगुर था बेखौफ, RSS और PM मोदी की फोटो का भी किया प्रयोग

    दोनों गैंड़ासबुजुर्ग के निवासी हैं। इनके विरुद्ध पहले भी आजमगढ़ के थाना देवगांव में अवैध मतांतरण कराने का मुकदमा दर्ज है। ग्रामीणों के मुताबिक, सबरोज कव्वाली भी गाता था। शहाबुद्दीन भी उसके साथ रहता था और धार्मिक कार्यक्रमों के नाम पर चंदा जुटाने का काम करता था।

    यह भी पढ़ें- Changur : एटीएस के बाद छांगुर और नीतू को रिमांड पर लेने की तैयारी में ईडी, सामने आएगा विदेशों से फंडिंग का सच

    एटीएस ने शुक्रवार को जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के सक्रिय साथी बलरामपुर में उतरौल के ग्राम मधपुर के रशीद शाह को गिरफ्तार किया था। ‍‍उससे गुरुवार को एसटीएफ ने पूछताछ की थी। मतांतरण में रशीद पहले भी पकड़ा जा चुका है।

    मई 2023 में आजमगढ़ पुलिस ने रशीद व उसके 17 साथियों को ग्राम चिरकिहट में दो युवतियों का मतांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। रशीद मास्टर माइंड छांगुर के इशारे पर मतांतरण कराता था। 

    मतांतरण मामले में अब तक छांगुर, उसके बेटे महबूब, नवीन उर्फ जमालुद्दीन व नवीन की पत्नी नीतू उर्फ नसरीन सहित आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही और आरोपितों की गिरफ्तारी की संभावना है। एटीएस को अभी तक 15 आरोपितों के बारे में जानकारी मिल चुकी है। इनके ठिकानों पर नजर रखी जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner