Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने मुस्‍ल‍िमों के साथ सौतेला व्‍यवहार क‍िए जाने का लगाया आरोप, कहा- हान‍िकारक हो सकता है भेदभाव

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 11:48 AM (IST)

    मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों पर मुस्‍ल‍िमों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा क‍ि केंद्र और राज्य सरकारों को सभी धर ...और पढ़ें

    Hero Image
    बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती।- फाइल फोटो

    ड‍िजिटल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों पर मुस्‍ल‍िमों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा क‍ि केंद्र और राज्य सरकारों को सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। मायावती ने एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा कि इस तरह का भेदभाव समाज में शांति और सद्भाव के लिए हानिकारक हो सकता है, जो बहुत चिंता का विषय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने ल‍िखा, ''भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, किन्तु अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं।

    मायावती ने कहा, ''सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबन्दियाँ व छूट से सम्बंधित जो नियम-कानून हैं उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। इससे समाज में शान्ति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक, जो अति-चिन्तनीय। सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।''

    यह भी पढ़ें: आकाश आनंद की कुर्सी BSP से क्यों गई, ससुर अशोक सिद्धार्थ से नजदीकियां बनी बुआ से दूरी की वजह या कुछ और...?

    यह भी पढ़ें: मायावती ने भतीजे से नाराजगी की वजह बताई, आकाश आनंद को पार्टी से क्यों निकाला? ससुर का भी किया जिक्र