Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायावती ने भतीजे से नाराजगी की वजह बताई, आकाश आनंद को पार्टी से क्यों निकाला? ससुर का भी किया जिक्र

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। एक दिन पहले 2 मार्च को पार्टी के सभी अहम पदों से हटा दिया था। कुछ दिनों पहले भतीजे के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निष्कासित किया था।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 03 Mar 2025 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया। (तस्वीर जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। एक दिन पहले ही मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया था।  कुछ दिनों पहले मायावती ने भतीजे के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निष्कासित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।"

    मायावती ने आगे लिखा- 'लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं, बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं।'

    इसे भी पढ़ें- 'जीते जी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा,' मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से क्यों हटाया? बताई बड़ी वजह

    एक दिन पहले पार्टी के सभी पदों से हटाया था

    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रविवार को पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा फैसला लिया था। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। इसके साथ ही मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया। 

    मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि अशोक सिद्धार्थ ने आकाश आनंद का राजनीतिक करियर बर्बाद किया। अशोक सिद्धार्थ को निकालना पड़ा। आकाश आनंद पर उनकी पत्नी का प्रभाव था, जो पार्टी हित में नहीं था। उन्होंने कहा कि मेरे जीते जी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।

    मायावती ने पदाधिकारियों संग की थी बैठक।

    अशोक सिद्धार्थ के निकालने की बताई वजह

    रविवार को राज्य मुख्यालय पर देश भर के पदाधिकारियों संग बैठक में मायावती ने कहा कि अशोक सिद्धार्थ ने उप्र सहित पूरे देश में पार्टी को दो गुटों में बांटकर कमजोर करने का प्रयास किया था, इसलिए उनको बाहर निकाला गया था।

    इसे भी पढ़ें- 'परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी', बसपा में सभी पदों से हटाये गये आकाश आनंद; मायावती के फैसले पर कही ये बात